'शिवसेना है बीजेपी की सबसे बड़ी राजनीतिक शत्रु, पीएम मोदी और शाह को नहीं चाहता देश'

By भाषा | Published: June 3, 2018 08:50 PM2018-06-03T20:50:07+5:302018-06-03T20:50:07+5:30

राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित 'रोख ठोक' स्तंभ में कहा, 'शिवसेना बीजेपी की सबसे बड़ी राजनीतिक शत्रु है।

shiv sena is biggest political enemy of bjps says sanjay raut | 'शिवसेना है बीजेपी की सबसे बड़ी राजनीतिक शत्रु, पीएम मोदी और शाह को नहीं चाहता देश'

'शिवसेना है बीजेपी की सबसे बड़ी राजनीतिक शत्रु, पीएम मोदी और शाह को नहीं चाहता देश'

मुंबई, 03 जून: पालघर में हालिया लोकसभा उपचुनाव के बाद शिवसेना के सांसद संजय राउत ने रविवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह उनकी पार्टी की सबसे बड़ी 'राजनीतिक शत्रु' है। राउत ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दोनों को 'नहीं चाहता' है, लेकिन कांग्रेस या जेडीएस (एस) नेता एचडी देवगौड़ा को 'स्वीकार' कर सकता है। 

राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित 'रोख ठोक' स्तंभ में कहा, 'शिवसेना बीजेपी की सबसे बड़ी राजनीतिक शत्रु है। शिवसेना का प्रखर हिन्दुत्ववाद बीजेपी के लिए अड़चन पैदा कर सकता है।' सांसद राउत मराठी दैनिक के संपादक हैं। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पालघर में चिंतामण वनगा के बेटे (शिवसेना के उम्मीदवार) को हराकर उन्हें श्रद्धांजिल दी। इस सीट पर चिंतामण वनगा के निधन के चलते उपचुनाव आवश्यक हो गया था। राउत ने आरोप लगाया कि क्योंकि शिवसेना बीजेपी की मुख्य राजनीतिक विरोधी है , इसलिए बीजेपी की योजना उद्धव ठाकरे की पार्टी के साथ सत्ता में रहते हुए उसे कमजोर करने की है। 

उन्होंने कहा, 'इस तरह बीजेपी की योजना शिवसेना के साथ सत्ता में रहने और धन - बल का इस्तेमाल कर उसे कमजोर करने की है। बीजेपी ने पालघर उपचुनाव में शिवसेना की हार सुनिश्चित करने के लिए अपने संसाधनों का इस्तेमाल किया।' राउत ने दावा किया कि पालघर में ईवीएम में ‘‘ गड़बड़ी ’’ की वजह से बीजेपी की जीत हुई। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी पालघर लोकसभा उपचुनाव जीतने में सफल रही, लेकिन कई अन्य लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव हार गई। इससे दिखता है कि देश में कई जगह बदली हुई हवा चल रही है। शिवसेना नेता ने कहा, 'उपचुनाव परिणाम बीजेपी के पतन की शुरुआत हैं।'

उन्होंने कहा, 'देश की ऐसी मन: स्थिति है कि वह कांग्रेस या देवगौड़ा को स्वीकार कर सकता है, लेकिन मोदी और शाह को नहीं।'

Web Title: shiv sena is biggest political enemy of bjps says sanjay raut

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे