लाइव न्यूज़ :

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर शरद पवार का बयान, 3 माह से एक ही मामले पर बहस से जरूरी मुद्दे गायब हो रहे हैं

By अनुराग आनंद | Updated: September 22, 2020 14:29 IST

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह निलंबित किए गए सांसदों की मांग का समर्थन करते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम नरेंद्र मोदी ने उपसभापति हरिवंश की तारीफ की है। हरिवंश ने एक दिन के उपवास की बात कही तो शरद पवार ने भी निलंबित सांसदों के समर्थन में एक दिन के उपवास की घोषणा की। शरद पवार ने कहा कि सरकार को एक आत्महत्या में उलझने के बजाय बड़ी संख्या में हो रहे किसानों की आत्महत्या को रोकने का प्रयास करना चाहिए।

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर शरद पवार का बड़ा बयान, 3 माह से एक ही मामले पर बहस से जरूरी मुद्दे गायब हो रहे हैं

नई दिल्ली: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि से जुड़े बिल के विरोध में एवं निलंबित सांसदों के समर्थन में एक दिवसीय उपवास रखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह निलंबित किए गए सांसदों की मांग का समर्थन करते हैं।

इसके साथ ही शरद पवार ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में बयान देते हुए कहा है कि पिछले 3 माह से एक आत्महत्या के मामले में बहस से देश के जरूरी मुद्दे गायब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को एक आत्महत्या पर चर्चा करने के बजाय देश में किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्या के मामले में सोचना चाहिए। 

बता दें कि इससे पहले एक दिवसीय उपवास की बात राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने भी की है। उन्होंने कहा कि सदन में जिस तरह से विपक्ष के सांसदों का बर्ताव रहा है, उससे रात भर नींद नहीं आई और इस सांसदों के इस व्यवहार के खिलाफ हमने एक दिन उपवास पर रहने का फैसला लिया है।

हरिवंश ने चिट्ठी में क्या लिखा है

हरिवंश ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि वे जेपी के गांव में पैदा हुए गांधी, जेपी सहित लोहिया और कर्पूरी ठाकुर से हमेशा प्रभावित रहे। साथ ही उन्होंने लिखा कि वे बिहार से आते हैं जहां गणतंत्र का पहला स्वरूप विकसित हुआ। उन्होंने लिखा कि वे 22 सितंबर से 23 सितंबर सुबह तक 24 घंटे का उपवास रखेंगे।

 पीएम मोदी का ट्वीट

इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने उपसभापति हरिवंश की तारीफ की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया- 'हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए। यह हरिवंश जी की उदारता और महानता को दर्शाता है। लोकतंत्र के लिए इससे खूबसूरत संदेश और क्या हो सकता है। मैं उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।'

पीएम मोदी ने साथ ही लिखा, 'बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी। आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने श्री हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है।'

टॅग्स :शरद पवारसुशांत सिंह राजपूतहरिवंश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

भारतनगर पालिका परिषद चुनावः एकनाथ शिंदे- शरद पवार में गठजोड़, नासिक के येओला में साथ मिलकर भाजपा को हराएंगे?

भारतबृहन्मुंबई नगर निगम चुनावः सभी 227 सीट पर अकेले लड़ने की तैयारी?, शरद पवार और उद्धव ठाकरे को गुडबाय?, कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ की घोषणा

भारतमहाराष्ट्र कांग्रेसः राजनीति में भी दु:ख बांटने से कम होता है!, हार-जीत पर उठते सवाल

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा