Rajya Sabha Election 2020: शरद पवार की संपत्ति छह वर्षों में 60 लाख बढ़ी, जानिए कितने करोड़ के मालिक हैं एनसीपी प्रमुख 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2020 16:51 IST2020-03-12T16:51:23+5:302020-03-12T16:51:23+5:30

Maharashtra news: शपथपत्र में शरद पवार ने एक करोड़ रुपये की देनदारी की भी घोषणा की है जो उनके भतीजे अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और पोते पार्थ पवार से शेयर स्थानांतरण के बदले में अग्रिम राशि के तौर पर मिले हैं।

Sharad Pawar's assets grow by Rs 60 lakh in six years Poll affidavit | Rajya Sabha Election 2020: शरद पवार की संपत्ति छह वर्षों में 60 लाख बढ़ी, जानिए कितने करोड़ के मालिक हैं एनसीपी प्रमुख 

यह जानकारी शरद पवार द्वारा दायर किए गए शपथपत्र में दी गई है। (file photo)

Highlights2014 के राज्यसभा चुनाव में पवार ने 20,47,99,970.41 रुपये की चल संपत्ति और 11,65,16,290 की अचल संपत्ति समेत कुल 32.13 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति की घोषणा की थी। पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को सुनेत्रा पवार की ओर से शेयर स्थानांतरण के बदले अग्रिम राशि के तौर पर 50 लाख रुपये मिले हैं।

मुंबईःराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार की संपत्ति पिछले छह साल में 60 लाख रुपये तक बढ़कर 32.73 करोड़ रुपये हो गई। यह जानकारी पवार द्वारा दायर किए गए शपथपत्र में दी गई है।

पवार ने 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को यहां नामांकन दाखिल किया। अपने शपथपत्र में पवार ने एक करोड़ रुपये की देनदारी की भी घोषणा की है जो उनके भतीजे अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और पोते पार्थ पवार से शेयर स्थानांतरण के बदले में अग्रिम राशि के तौर पर मिले हैं।

वर्ष 2014 के राज्यसभा चुनाव में पवार ने 20,47,99,970.41 रुपये की चल संपत्ति और 11,65,16,290 की अचल संपत्ति समेत कुल 32.13 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति की घोषणा की थी। हालांकि, उस समय पवार ने किसी भी देनदारी का उल्लेख नहीं किया था।

बुधवार को दाखिल शपथपत्र के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने 25,21,33,329 रुपये की चल संपत्ति और 7,52,33,941 रुपये की अचल संपत्ति समेत कुल 32.73 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है। बुधवार को दाखिल शपथपत्र में उल्लेख किया गया है कि पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को सुनेत्रा पवार की ओर से शेयर स्थानांतरण के बदले अग्रिम राशि के तौर पर 50 लाख रुपये मिले हैं।

इसी तरह अविभाजित हिंदू परिवार के नियमानुसार, शरद पवार को पोते पार्थ पवार की ओर से शेयर स्थानांतरण के बदले अग्रिम राशि के तौर पर 50 लाख रुपये मिले हैं। इस तरह उनकी कुल देनदारी एक करोड़ रुपये है। 

Web Title: Sharad Pawar's assets grow by Rs 60 lakh in six years Poll affidavit

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे