लाइव न्यूज़ :

राजनाथ सिंह के महाराष्ट्र सरकार को सर्कस बताने पर शरद पवार का पलटवार, कहा- सारे जानवर हैं, बस एक जोकर चाहिए

By अनुराग आनंद | Updated: June 10, 2020 14:26 IST

शरद पवार महाराष्ट्र में चक्रवात 'निसर्ग' से प्रभावित क्षेत्र कोंकण का दौरा करने के लिए पहुंचे, जहां मीडिया के सवाल पर उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर पलटवार किया है।

Open in App
ठळक मुद्देराकांपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने भी राजनाथ के बयान पर पलटवार किया है।मुंबई कांग्रेस के नेता चरण सिंह सापरा ने कहा कि लोग जो सर्कस देख रहे हैं उसे केंद्र सरकार कहते हैं।सोमवार को एक डिजिटल रैली को संबोधित कर रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र सरकार को सर्कस बताया था।

मुंबई:महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा महाराष्ट्र सरकार को सर्कस बताए जाने पर कहा कि इस सर्कस में सारे जानवर हैं...बस एक जोकर चाहिए। दरअसल, राजनाथ सिंह ने पिछले दिनों कोरोना संक्रमण को लेकर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि सरकार के नाम पर यहां लगता है कि सर्कस चल रहा है। 

टाइम्स नाउ की मानें तो महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में श्रीवर्धन की यात्रा पर आए शरद पवार ने यहां मीडिया के सवालों के जवाब में ये बात कही है। दरअसल, कोंकण का यह क्षेत्र चक्रवात निसर्ग की चपेट में आया था, इसी वजह से इस प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए शरद पहुंचे थे।  

NCP नेता व महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने भी दिया जवाब- एनसीपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा शिवसेना नीत सरकार के कोविड-19 महामारी से निपटने के तरीके की आलोचना करते हुए इसे सर्कस करार दिए जाने पर पलटवार किया है। राकांपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड-19 महामारी से निपटने में ‘मुंबई मॉडल’की प्रशंसा की है।

नवाब मलिक ने सोमवार को महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित डिजिटल रैली में राजनाथ के संबोधन के संदर्भ में कहा, ‘‘यह हास्यास्पद है कि सरकार, जो खुद रिंगमास्टर (सर्कस के जानवरों को नियंत्रित करने वाला) के हंटर से चल रही है, वह लोकतांत्रिक रूप से चल रही सरकार (महाराष्ट्र सरकार) को सर्कस कह रही है... ऐसा लगता है कि राजनाथ सिंह अपने अनुभवों (मोदी सरकार में एक मंत्री के तौर पर) को साझा कर रहे हैं।’’ 

कांग्रेस नेता चरण सिंह सापरा ने नरेंद्र मोदी सरकार को बताया सर्कस-मुंबई कांग्रेस के नेता चरण सिंह सापरा ने कहा कि लोग जो सर्कस देख रहे हैं उसे केंद्र सरकार कहते हैं और वह उनके (लोगों के) प्रति असंवेदनशील है। उन्होंने कहा, ‘‘ इस सर्कस में जोकरों की संख्या अधिक है।’’

उल्लेखनीय है कि सोमवार को महाराष्ट्र के लिए एक डिजिटल रैली को संबोधित कर रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 महामारी से निपटने को लेकर महाराष्ट्र की शिवसेना नीत गठबंधन सरकार की आलोचना करते हुए कथित तौर पर कहा था कि ऐसा लगता है कि राज्य में सरकार के नाम पर सर्कस हो रहा है। 

सापरा ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि क्या कोविड-19 संकट के बीच भाजपा की डिजिटल चुनावी रैलियों को सर्कस कहा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे समय पर, जब देश में कोविड-19 के मामले एक लाख के पार (वास्तविक संख्या नौ जून तक 2.6 लाख से अधिक है) चले गए हैं, सत्तारूढ़ पार्टी चुनावी रैलियां आयोजित कर जश्न मना रही है। क्या यह सर्कस नहीं है? राज्य सरकार कोरोना वायरस महामारी से मजबूती से लड़ रही है।’’

सापरा ने कहा कि पूरा देश असंवेदनशील केंद्र सरकार के सर्कस को देख रहा है और इस सर्कस में जोकरों की संख्या अधिक है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में आठ जून को कोविड-19 के मामलों की संख्या 88,528 और इससे जान गंवाने वालों की संख्या 3,169 थी। पूरे देश में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में हैं।

टॅग्स :शरद पवारमहाराष्ट्रराजनाथ सिंहकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDRDO के हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेज ट्रायल में फाइटर जेट एस्केप सिस्टम की सफलता दिखाई गई | WATCH

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा