संजय झा का दावा- करीब 100 कांग्रेसी नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी, नेतृत्व में बदलाव की मांग

By विनीत कुमार | Updated: August 17, 2020 14:31 IST2020-08-17T14:31:35+5:302020-08-17T14:31:35+5:30

संजय झा ने दावा किया है कांग्रेस के करीब 100 नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर नेतृत्व परिवर्तन की मांग की है। संजय झा के अनुसार साथ ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी में पारदर्शी चुनाव की मांग भी की गई है।

Sanjay jha claims 100 Congress leaders wrote Sonia Gandhi seeking leadership change | संजय झा का दावा- करीब 100 कांग्रेसी नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी, नेतृत्व में बदलाव की मांग

100 कांग्रेसी नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख नेतृत्व में बदलाव की मांग की: संजय झा (फाइल फोटो)

Highlightsसंजय झा का बड़ा दावा, ट्वीट कर कहा- 100 कांग्रेसी नेताओं ने नेतृत्व में बदलाव के लिए सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठीसंजय झा के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी में पार्दर्शी चुनाव के लिए भी रखी गई है मांग

कांग्रेस से निकाले जा चुके संजय झा ने दावा किया है कि पार्टी के कई नेताओं ने सोनिया गांधी से नेतृत्व में बदलाव की गुजारिश की है। साथ ही पार्टी में पारदर्शी चुनाव की भी मांग रखी गई है। संजय झा ने सोमवार को एक ट्वीट कर ये बड़ा दावा किया। उन्होंने लिखा कि इसके लिए सोनिया गांधी को चिट्ठी भी लिखी गई है।

संजय झा ने ट्वीट किया, 'ये आंकलन है कि करीब 100 कांग्रेस नेताओं (इसमें सांसद भी) ने पार्टी के भीतर के हालात पर निराशा जताई है और उन्होंने राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव के लिए सोनिया गांधी को चिट्ठी भी लिखी है। साथ ही CWC में पारदर्शी चुनाव की भी मांग की गई है।'

संजय झा की ओर से ये दावे उस समय आए हैं जब हाल में राजस्थान कांग्रेस में काफी खींचतान देखी गई थी। सचिन पायलट इस कदर नाराज थे कि उन्होंने 18 विधायकों के साथ बागी तेवर अपना लिया और उन्हें लेकर हरियाणा चले गए थे। एक समय अशोक गहलोत की सरकार पर भी खतरा मंडराने लगा था।

हालांकि, काफी कोशिशों के बाद सचिन पायलट सुलह के लिए तैयार हो गए। इससे पहले 14 जुलाई को बागी तेवर के कारण पायलट को राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख से हटाया गया। साथ ही डिप्टी सीएम के पद से भी उनकी छुट्टी कर दी गई थी। हालांकि, पायलट लौट आए और राजस्थान में गहलोत सरकार अपना विश्वास मत भी साबित करने में कामयाब रही।

बता दें कि कभी कांग्रेस के प्रवक्ता रहे संजय झा को पिछले महीने ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता’ के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। झा ने एक अखबार में एक लेख लिखा था जिसमें उन्होंने देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी की आलोचना की थी। इसके कुछ दिन बाद उन्हें कांग्रेस से निलंबित किया गया। 

झा ने तब खुद को निलंबित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि वह कौन सी 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' में शामिल थे, जिसकी वजह से कांग्रेस को यह कार्रवाई करनी पड़ी।

Web Title: Sanjay jha claims 100 Congress leaders wrote Sonia Gandhi seeking leadership change

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे