विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया द्वारा बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर आरोप लगाए जाने के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ( आरएसएस) तोगड़िया को बाहर को रास्ता दिखाने की योजना बना रही है। प्रवीण तोगड़िया के साथ ही आरएसएस ने भारतीय मजदूर संघ के जनरल सेक्रेटरी बृजेश उपाध्याय और वीएचपी के अध्यक्ष राघव रेड्डी को भी आरएसएस से बाहर निकालने की तैयारी कर रही है।
टीओआई के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इस बात से काफी नाराज है कि उनके ही संघ के लोग अपने खुद के फायदे और एजेंडे के लिए केंद्र सरकारी की आलोचना कर रहे हैं। संघ का यह भी मानना है कि इन दोनों संगठन का संघ की विचारधारा के प्रचार के लिए उपयोग नहीं किया जा रहा है। संघ का मानना है कि संगठन के लोग केंद्र सरकार की आलोचना ना करें और अगर कोई विवाद हो भी तो उसे शांतिपूर्वक सुलाझाया जाए नाकि खुलेआम सरकार से पंगा लिया जाए।
विश्व हिंदू परिषद की कार्यकारी बैठक फरवरी के अंत तक आयोजित की जाएगी। जहां पर आरएसएस परिषद के फिर से चुनाव करने को लेकर दवाब बनाया जाएगा ताकि राघव रेड्डी को हटाकर नए अध्यक्ष का चुनाव किया जा सके। इसी बैठक में विरजेश उपाध्याय और प्रवीण तोगड़िया समेत अन्य समर्थकों को हटाने की पूरी प्लानिंग की जाएगी।
प्रवीण तोगड़िया ने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि उन्हें पुलिस एनकाउंटर में मारने की प्लानिंग की जा रही है। इससे पहले भी तोगड़िया और विरजेश उपाध्याय बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और पीएम मोदी को कई मुद्दों को लेकर उनके खिलाफ बोल चुके हैं।