सचिन पायलट को नोटिस, क्या छोड़ने वाले हैं कांग्रेस? राजस्थान से BJP सांसद और केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 12, 2020 14:40 IST2020-07-12T14:40:31+5:302020-07-12T14:40:31+5:30

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार (11 जुलाई) को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया था कि बीजेपी उनके विधायकों को लालच देकर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।

Rajasthan Politics Sachin Pilot Notice bjp mp and minister comment on congress govt | सचिन पायलट को नोटिस, क्या छोड़ने वाले हैं कांग्रेस? राजस्थान से BJP सांसद और केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब

सचिन पायलट (Sachin Pilot) (File Photo)

Highlightsसीएम गहलोत ने विधायकों के विधायकों की खरीद-फरोख्त के एसओजी का गठन किया था और जो उनके ही अधीन है। राजस्थान पुलिस के स्पेशन ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने सरकार गिराने की कोशिशों को लेकर बीजेपी के दो नेताओ पर एफआईआर भी दर्ज किया है।

जयपुर: राजस्थान में सियासी संकट (Rajasthan Political Crisis) लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) कांग्रेस छोड़ने वाले हैं। अटकलों की चर्चा उस वक्त ज्यादा होने लगी जब राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में सचिन पायलट को ही एटीएस और एसओजी की ओर से पूछताछ का नोटिस भेज दिया गया। हालांकि इस मामले पर फिलहाल सचिन पायलट ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सचिन पायलट अपनी सरकार के इस कदम से काफी नाराज हो गए हैं। खबर यह भी है कि सचिन पायलट अपने विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। वह पार्टी आलाकमान के साथ बैठक कर सकते हैं। 

राजस्थान (Rajasthan) में जारी सियासी उठापटक पर क्या बोले बीजेपी मंत्री 

इन सारे मामलों पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, अशोक गहलोत साहब ने जब मुख्यमंत्री की शपथ ली थी, उस समय की प्रेस कांफ्रेंस में सचिन पायलट ने कहा था बीजेपी वाले कह रहे थे कि मुख्यमंत्री कब मिलेगा, आज राजस्थान को दो मुख्यमंत्री मिल गए हैं। 

अर्जुन राम मेघवाल ने आगे कहा, उसी से अशोक गहलोत को समझ लेना चाहिए था कि कांग्रेस ने 2 मुख्यमंत्री दिए हैं जैसा सचिन पायलट खुद कह रहे थे। और ये सत्ता के दो केंद्र हो गए। सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री होने के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। ये दो केंद्र अशोक गहलोत संभाल नहीं पा रहे हैं। 

अशोक गहलोत,सचिन पायलट, और राहुल गांधी (किसी रैली के मंच पर पुरानी तस्वीर)
अशोक गहलोत,सचिन पायलट, और राहुल गांधी (किसी रैली के मंच पर पुरानी तस्वीर)

राजस्थान (Rajasthan) में जारी सियासी उठापटक पर राजस्थान  BJP सांसद ने जानें क्या कहा? 

मीडिया से बात करते हुए राजस्थान से बीजेपी सांसद ओम माथुर ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही सत्ताधारी पार्टी में कलह हो रही थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या सचिन पायलट अपना पाला पलट लेंगे तो उन्होंने कहा,  जिसने (सचिन पायलट) पांच साल मेहनत की उसे मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया, जो दिल्ली में थे (अशोक गहलोत) उन्हें सीएम बना दिया गया। उसी वक्त साफ हो गया था कि मेहनत किसी और ने की और फल कोई खा ले गया। कांग्रेस की अंतर्कलह पहले दिन से ही शुरू हो गई थी। 

बीजेपी सांसद ओम माथुर ने सीएम अशोक गहलोत को बीजेपी पर आरोप लगाने से पहले अपने घर में झांकना चाहिए की आखिर वहां क्या हो रहा है। वह बिना वजह बीजेपी पर आरोप लगाते रहते हैं। इस वक्त उन्हें बीजेपी पर दोष मढ़ने से अच्छा है, अपनी पार्टी की अंतर्कलह पर फोकस करें। 

Web Title: Rajasthan Politics Sachin Pilot Notice bjp mp and minister comment on congress govt

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे