लाइव न्यूज़ :

राजस्थान संकट में नया मोड़, अब खरीद-फरोख्त वाले 3 ऑडियो क्लिप वायरल, BJP पर लगे आरोप

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 17, 2020 07:44 IST

राजस्थान में आज (17 जुलाई) भी सियासी ड्रामा जारी रहेगा। राजस्थान हाई कोर्ट में सचिन पायलट और 18 अन्य बागी कांग्रेस विधायकों की याचिका पर सुनवाई होगी। वहीं जस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।

Open in App
ठळक मुद्देऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस ने संजय जैन नाम के कथित बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। सचिन पायलट को 13 जुलाई को कांग्रेस ने राजस्थान उप मुखयमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया था।

जयपुर: राजस्थान का सियासी ड्रामा हर दिन नया मोड़ लेते जा रहा है। इसी बीच राजस्थान से विधायकों की खरीद-फरोख्त वाला ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। ऐसे तीन ऑडियो क्लिप वायरल हुए हैं, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि उसमें अशोक गहलोत सरकार को गिराने के लिए विधायकों से डील की जा रही है। इससे ठीक एक दिन पहले सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया था कि उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत और कॉल रिकॉर्ड हैं कि उनकी सरकार को गिराने के लिए पैसे ऑफर किए गए थे। राजस्थान सरकार के ओएसडी लोकेश शर्मा ने इन ऑडिया क्लिप को वायरल किया है। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह जयपुर के संजय जैन के जरिए कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के संपर्क में हैं। 

कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा ने कहा- फर्जी ऑडियो जारी करके विधायकों पर दबाव बनाने की कोशिश

वहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि भंवरलाल शर्मा ने 30 विधायकों की संख्या पूरी करने का विश्वास दिलाया है। विधायक भंवरलाल शर्मा ने ऑडिया क्लिप वायरल होने के बाद कहा है कि यह कांग्रेस सरकार के ओएसडी की साजिश है और वह इस तरह का फर्जी ऑडियो जारी करके विधायकों पर दबाव बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि वायरल ऑडियो फेक है। राजस्थान सरकार के ओएसडी लोकेश शर्मा CM के स्पेशल अफसर हैं। लोकेश शर्मा फर्जी ऑडियो बनाकर विधायकों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि CM निराश हैं।  

ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कथित बिचौलिए को किया गया गिरफ्तार

ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस ने संजय जैन नाम के कथित बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया है। संजय जैन पर खरीद फरोख्त में शामिल होने का आरोप है। ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है, गजेंद्र सिंह शेखावत जी कल आप भाजपा की देशमहानता के मनसूबों की बात कर रहे थे,आज पुरे भारत ने सामने आए इस ऑडियो क्लिप से आपके मनसूबे देख लिए।  अब यह साफ है कि भाजपा राजस्थान में लोकतांत्रिक रूप से चुनी सरकार को गिराने के षड्यंत्र में शामिल है,अगर नैतिकता रखते हैं तो इस्तीफा दीजिये।'

सचिन पायलट को 13 जुलाई को कांग्रेस ने राजस्थान उप मुखयमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया था। जिसके बाद उसी दिन गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था।

गुरुवार की शाम वायरल हुआ तीन ऑडियो क्लिप

गुरुवार (16 जुलाई) की शाम अचानक से तीन ऑडियो क्लिप व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर वायरल होने लगे। इन तीन ऑडियो में एक ऑडियो एक मिनट 37 सेकेंड का है। वहीं दूसरा 2 मिनट का है और तीसरा ऑडियो  छह मिनट 18 सेकेंड का है। ऑडियो हिंदी, अंग्रेजी और मारवाड़ी बात की जा रही है। हालांकि इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। 

टॅग्स :अशोक गहलोतसचिन पायलटराजस्थानराजस्थान सरकारवायरल वीडियोकांग्रेसभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा