अलवर मॉब लिंचिंग: BJP मंत्री ने कहा- हिन्दुओं की भावना को समझें और गायों की तस्करी को रोकें

By स्वाति सिंह | Published: July 24, 2018 04:10 PM2018-07-24T16:10:00+5:302018-07-24T16:13:23+5:30

इससे पहले कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने इंद्रेश कुमार  पर निशाना साधते बयान दिया 'इंद्रेश का नाम तो बम विस्फोट के मामले में आया हुआ था।

Rajasthan Minister Jaswant Yadav speaks on Alwar Lynching Case | अलवर मॉब लिंचिंग: BJP मंत्री ने कहा- हिन्दुओं की भावना को समझें और गायों की तस्करी को रोकें

अलवर मॉब लिंचिंग: BJP मंत्री ने कहा- हिन्दुओं की भावना को समझें और गायों की तस्करी को रोकें

अलवर, 24 जुलाई: अलवर के रकबर की मौत के बाद लगातार नेताओं के मॉब लिंचिंग को लेकर बयान आ रहे हैं। राजस्थान के मंत्री जसवंत सिंह ने मंगलवार को कहा कि मुस्लिमों से अपील करें की वह हिन्दुओं की भावना को समझ गायों की तस्करी को रोकें। उन्हें यह रोकना होगा। जहां तक इससे मौत का सवाल है तो मैं उसके लिए शोक व्यक्त करता हूं। और साथ ही उन लोगों के खिलाफ खड़ा हूं जो कानून को अपने हाथ में लेते हैं। 


ये भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर मायावती ने सरकार को घेरा, कहा-BJP देश का माहौल बिगाड़ रही है

इससे पहले कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने इंद्रेश कुमार  पर निशाना साधते बयान दिया 'इंद्रेश का नाम तो बम विस्फोट के मामले में आया हुआ था। सरकार उसे ऐसा क्यों बोलने की अनुमति देती है? उसे जेल क्यों नहीं भेजा जाता है। हुसैन दलवाई ने मॉब लिंचिंग पर कहा, इंद्रेश कुमार एक अपराधी हैं, जिनका नाम  बम विस्फोट के मामले में आया हुआ था। सरकार उसे ऐसा क्यों बोलने की अनुमति देती है? उसे जेल क्यों नहीं भेजती? उनके साथ अगर मॉब लिंचिंग वाली घटना होगी तो बात समझ में आएगा। लेकिन खैर वह किसी के लिए ऐसा नहीं चाहते हैं, इंद्रेश भारत को पाकिस्तान या  अफगानिस्तान बनाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: 2014 के बाद हत्यारी भीड़ ने 100 को मारा, इस कारण से भीड़ ने लोगों को उतारा मौत के घाट

गौरतलब है कि मॉब लिंचिंग के ऊपर  इंद्रेश कुमार ने कहा था, अगर लोग बीफ खाना बंद कर दें तो देश में मॉब लिंचिंग रुक जाएगी। इंद्रेश कुमार ने ये बात तब कही है जब उनसे राजस्थान के अलवर में गोतस्करी के आरोप में हुई रकबर खान की हत्या पर सवाल पूछा गया। मुस्लिमों के बीच काम काम करने वाले आरएसएस के संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ये भी कहा है मॉब लिंचिंग का स्वागत बिल्कुल नहीं किया जा सकता है। लेकिन फिर भी अगर लोग गाय का मीट खाना बंद कर दें तो ये घटनाएं खुद रूक जाएंगी। 

ये भी पढ़ें: बम ब्लॉस्ट में शामिल रहा है आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार, भारत को पाकिस्तान बनाना चाहता हैः कांग्रेस नेता

बता दें कि राजस्थान के अलवर में रकबर खान उर्फ अकबर खान नाम के शख्स की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डालने की घटना की गूंज मंगलवार को संसद में भी सुनाई दी। अलवर कांड का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष ने सरकार से इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की। कांग्रेस ने मॉब लिन्चिंग की घटनाओं की सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से जांच की मांग की। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Rajasthan Minister Jaswant Yadav speaks on Alwar Lynching Case

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे