लाइव न्यूज़ :

राजस्थान सियासी संग्रामः बीजेपी हर हाल में गहलोत को हटाना चाहती है, लेकिन जोशी जीत गए तो...

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: July 23, 2020 15:24 IST

सीएम अशोक गहलोत के पास बहुमत है, लेकिन तब वे पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएंगे, जब स्पीकर सीपी जोशी सुप्रीम कोर्ट में जीत जाएंगे. यदि जोशी जीत जाते हैं, तो वे 19 विधायकों की सदस्यता फ्लोर टेस्ट के पहले ही समाप्त करने की स्थिति में होंगे, मतलब- तब सीएम गहलोत के लिए बहुमत साबित करना बेहद आसान होगा.

Open in App
ठळक मुद्देबीजेपी हर हाल में सीएम गहलोत को हटाना चाहती है, लेकिन अभी सीएम गहलोत के खिलाफ एमएलए का संख्याबल पर्याप्त नहीं है. विधायकों की सदस्यता फ्लोर टेस्ट से पहले समाप्त हो गई तो सियासी बाजी पायलट खेमे और बीजेपी के हाथ से निकल जाएगी.राजस्थान हाईकोर्ट के सचिन पायलट सहित 19 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही पर रोक लगाने वाले 21 जुलाई 2020 के निर्देश को चुनौती दी है.

जयपुरः राजस्थान में सियासी संग्राम अपने चरम पर है और इसके नतीजे की दिशा सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर है. इस वक्त सियासी समीकरण की दो बातें मुख्य हैं.

सीएम अशोक गहलोत के पास बहुमत है, लेकिन तब वे पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएंगे, जब स्पीकर सीपी जोशी सुप्रीम कोर्ट में जीत जाएंगे. यदि जोशी जीत जाते हैं, तो वे 19 विधायकों की सदस्यता फ्लोर टेस्ट के पहले ही समाप्त करने की स्थिति में होंगे, मतलब- तब सीएम गहलोत के लिए बहुमत साबित करना बेहद आसान होगा.

बीजेपी हर हाल में सीएम गहलोत को हटाना चाहती है, लेकिन अभी सीएम गहलोत के खिलाफ एमएलए का संख्याबल पर्याप्त नहीं है. यदि फ्लोर टेस्ट से पहले बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त नहीं होती है, तो सचिन खेमा, सीएम गहलोत के लिए परेशानी बढ़ा सकता है, लेकिन विधायकों की सदस्यता फ्लोर टेस्ट से पहले समाप्त हो गई तो सियासी बाजी पायलट खेमे और बीजेपी के हाथ से निकल जाएगी.

राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

याद रहे, राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और याचिका दाखिल कर राजस्थान हाईकोर्ट के सचिन पायलट सहित 19 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही पर रोक लगाने वाले 21 जुलाई 2020 के निर्देश को चुनौती दी है.

हाईकोर्ट ने स्पीकर को 24 जुलाई 2020 तक इन सदस्यों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही पर सुनवाई करने से रोक दिया था. इस याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट का स्पीकर को कार्यवाही से रोकने का निर्देश गलत है. स्पीकर ने याचिका में हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने की भी मांग की है.

उधर, इस याचिका के बाद सचिन पायलट ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैवियट दाखिल कर दी है ताकि उनका पक्ष सुने बगैर कोर्ट इस मामले में कोई एकतरफा आदेश जारी नहीं कर दे. इस वक्त जो सियासी हालात हैं, उसमें दोनों खेमे एक-दूसरे के विधायक तोड़ने की कोशिश कर सकते हैं.

सीएम गहलोत राजस्थान विधानसभा का सत्र भी बुला सकते हैं

यही नहीं, इस दौरान सीएम गहलोत राजस्थान विधानसभा का सत्र भी बुला सकते हैं. ऐसे समय में व्हिप जारी किया जाएगा, जिसका उल्लंघन करने पर विधायक की सदस्यता समाप्त हो सकती है. इस सारे राजनीतिक घटनाक्रम में बीजेपी के एक्सपोज होने के कारण उसे अब तक केवल सियासी बदनामी ही नसीब हुई है, लिहाजा बीजेपी नेता, कभी इस सियासी संग्राम में सचिन खेमे के समर्थन में तर्क-कुतर्क करने लग जाते हैं और कभी एकदम पल्ला झाड़ लेते हैं.

हालांकि, राजनीतिक दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियां प्रदेश में इन दस दिनों में सीएम गहलोत के करीबियों और रिश्तेदारों पर अब तक आधा दर्जन बड़ी कार्रवाइयां कर चुकी हैं. जानकारों का मानना है कि यदि समय रहते सचिन पायलट सरकार गिराने के लिए पर्याप्त संख्या में एमएलए नहीं जुटा पाते हैं, तो अंतिम सियासी दांव के तौर पर सीएम गहलोत को मात देने के लिए राष्ट्रपति शासन भी संभव है?

टॅग्स :राजस्थानसुप्रीम कोर्टहाई कोर्टजयपुरभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेससचिन पायलटअशोक गहलोत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा