लाइव न्यूज़ :

अजमेर पहुंचे राजस्थान प्रभारी अजय माकन, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और सचिन पायलट के समर्थकों ने एक-दूसरे खिलाफ की नारेबाजी

By भाषा | Updated: September 9, 2020 19:43 IST

अजमेर में माकन जहां कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे थे वहां पायलट समर्थकों ने मंत्री रघु शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की। इन लोगों ने ‘‘सचिन पायलट जिंदाबाद... पायलट तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है’’ के नारे लगाए और शर्मा के खिलाफ भी नारेबाजी की। कुछ कार्यकर्ताओं ने वहां लगे बैनर भी फाड़े।

Open in App
ठळक मुद्देचिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों ने एक दूसरे खिलाफ नारेबाजी की।माकन ने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह आपस में था लेकिन अब सब मामला सुलझ गया है।गंज थानाधिकारी धरमवीर सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं में से केवल दो लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।

जयपुरः अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव और राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने बुधवार को अजमेर संभाग के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। इस दौरान वहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों ने एक दूसरे खिलाफ नारेबाजी की।

अजमेर में माकन जहां कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे थे वहां पायलट समर्थकों ने मंत्री रघु शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की। इन लोगों ने ‘‘सचिन पायलट जिंदाबाद... पायलट तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है’’ के नारे लगाए और शर्मा के खिलाफ भी नारेबाजी की। कुछ कार्यकर्ताओं ने वहां लगे बैनर भी फाड़े।

बाद में माकन ने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह आपस में था लेकिन अब सब मामला सुलझ गया है। वहीं, गंज थानाधिकारी धरमवीर सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं में से केवल दो लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। माकन ने संभाग के कई जिलों से आये कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

माकन के साथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे। माकन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जिलों के प्रभारी हर माह जिलों में जायेंगे और कार्यकर्ताओं/नेताओं और जनसुनवाई के माध्यम से जनता से भी सम्पर्क करेंगे और उनकी समस्याओं का वहीं की वहीं निदान करने की भी कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि हर माह वे और प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा इसका फीडबैक (प्रतिपुष्टि) लेंगे और इस पूरी प्रक्रिया को इस तरीके से बनाया जाएगा कि हमारी सरकार से कोई ना कोई नुमाइंदा जाकर कायकर्ताओं से बातचीत करे और सरकार की उपलब्धियां उनको बताये और जनता की जो समस्याएं हैं उनपर राय लेकर सरकार और संबंधित मंत्री तक जाये ताकि उसका निदान हो सके। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि कांग्रेस के सभी लोगों ने जो बोलना चाहते थे सभी लोगों ने अपनी अपनी बाते रखीं और कार्यकर्ताओं/नेताओं के साथ सफलतापूर्वक संवाद हुआ है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के खून पसीने से हमारी सरकार बनी है और हम चाहते हैं कि जिन कार्यकर्ताओं की मेहनत से सरकारी बनी उनके बीच जाकर हम संगठन को फिर से चुस्त दुरुस्त करे और सरकार की योजनाओं का लाभ गांव तक मिले यह सुनिश्चितता करें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति ने अपनी बात रखी। प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा समय दिया गया और सुझाव लिया गया। माकन का संभागवार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद फीडबैक का कार्यकम है। 

टॅग्स :राजस्थानजयपुरअजय माकनसचिन पायलटअशोक गहलोत
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा