लाइव न्यूज़ :

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना संकट का हवाला देते हुए स्वतंत्रता दिवस पर ‘ऐट होम’ कार्यक्रम रद्द किया

By विनीत कुमार | Updated: July 29, 2020 12:09 IST

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 15 अगस्त को होने वाले 'ऐट होम' कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला किया है। कोरोना का हवाला देते हुए इसे स्थगित किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले 'ऐट होम' कार्यक्रम को स्थगित कियाकोरोना के लगातार बढ़ते मामलों का दिया गया हवाला, अशोक गहलोत सरकार से जारी खींचतान के बीच लिया गया फैसला

राजस्थान में कांग्रेस में घमासान और अशोक गहलोत सरकार की ओर से विधानसभा सत्र बुलाने की जारी कोशिशों के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना का हवाला देते हुए 15 अगस्त को गवर्नर हाउस में होने वाले 'ऐट होम' समारोह को रद्द करने का फैसला किया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में हर साल होने वाले ऐट होम कार्यक्रम की परंपरा कई सालों से रही है।

राज्यपाल की ओर से कहा गया कि वे राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों और 'भयावह' हालात को देखते हुए चिंतित हैं। राज्यपाल ने कहा, 'जब विधानसभा के सत्र 13 मार्च को कैंसल किए गए थे तब केवल दो केस थे। जुलाई 1 को 3381 केस थे और अब ये 10 हजार से ज्यादा है। वायरस का बढ़ता खतरा चिंता का विषय है और राज्य को लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचाने के लिए गंभीर कदम उठाने चाहिए।' 

राज्यपाल की ओर से ये बयान तब आए हैं जब सीएम अशोक गहलोत तीसरी बार विधानसभा सत्र बुलाने का आग्रह राज्यपाल से कर चुके हैं। अशोक गहलोत सरकार 31 जुलाई को विधानसभा सत्र बुलाना चाहती है। इससे पहले दो बार राज्यपाल विधानसभा सत्र बुलाने की सरकार की मांग खारिज कर चुके हैं।  

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने विधानसभा का सत्र 31 जुलाई से बुलाने के लिए एक संशोधित प्रस्ताव मंगलवार को राज्यपाल कलराज मिश्र को भेजा। हालांकि, इसमें यह उल्लेख नहीं किया है कि वह विधानसभा सत्र में विश्वास मत हासिल करना चाहती है या नहीं। 

इससे पहले कांग्रेस के विधायक विधानसभा सत्र बुलाये जाने की मांग को लेकर पिछले सप्ताह राजभवन में धरने पर बैठ गये थे, जिसके बाद से गहलोत सरकार और राज्यपाल के बीच गतिरोध चल रहा है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया था।

वहीं, राज्यपाल मिश्र ने सोमवार को कहा था कि विधानसभा का सत्र नहीं बुलाने की उनकी कोई मंशा नहीं है। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य सरकार से कहा था कि विधानसभा सत्र बुलाने के अपने प्रस्ताव को फिर से उनके पास भेजे।

(पीटीआई इनपुट)

टॅग्स :राजस्थानकलराज मिश्रअशोक गहलोतस्वतंत्रता दिवस
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा