योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में एक दिन में की 4 ताबड़तोड़ रैलियां, हुनमान जी को बताया 'दलित'
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 28, 2018 10:22 IST2018-11-28T10:22:41+5:302018-11-28T10:22:41+5:30
राजस्थान में चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी जीत की कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

फाइल फोटो
राजस्थान में चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी जीत की कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हिन्दुत्व ऐजेंडा बनाए हुए पार्टी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलवर क्षेत्र में 4 जनसभाएं की हैं। ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए उन्होंने भगवान हनुमान को ही हथकंडा बना लिया है।
मंगलवार को अलवर में बीजेपी उम्मीदवार के लिए बजरंगबली के नाम पर वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हनुमान जी दलित थे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि हनुमान जी ऐसे भगवान हैं जो दलित, वनवासी, वंचित हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह एक लोक देवता थे।
उन्होंने कहा कि पूरे भारतीय समाज को उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक हर किसी हनुमान जी जोड़ने का काम करते हैं। ऐसे में हर किसी में उनका ही संकल्प होना चाहिए। इतना ही नहीं हनुमान जी की चौपाइयों के जरिए से वोटरों से बीजेपी को वोट देने की बात कही।
यहां उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला किया। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि वह आतंकवाद हितैषी पार्टी है। योगी ने कहा कि राजस्थान में हर हाल में बीजेपी ही सत्ता में आएगी। वहीं, योगी के इस बयान को विपक्ष मुद्दा भी बना सकता है। हांलाकि अभी तक इस पर किसी भी पार्टी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
वहीं इससे पहले रविवार को अलवर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हनुमान का जिक्र किया था। उन्होंने अलवर के लोगों को हनुमान का पूजक बताया था और पांडूपोल हनुमान का जिक्र किया था और योगी ने हनुमान जी को दलित करार दिया है।