राजस्थान चुनावः राहुल गांधी का ऐलान, अगर सूबे में बनी कांग्रेस सरकार तो किसानों का कर्ज करेंगे माफ

By अनुभा जैन | Updated: November 26, 2018 17:49 IST2018-11-26T17:49:22+5:302018-11-26T17:49:35+5:30

राहुल गांधी ने कहा कि जब राफेल मामले में सीबीआई जांच में घोटाले सामने आने लगे तो जांच अधिकारी यानि सीबीआई डायरेक्टर को रातों रात पद से हटा दिया गया।

rajasthan assembly election: rahul gandhi jalore raily rafale deal farmer loan | राजस्थान चुनावः राहुल गांधी का ऐलान, अगर सूबे में बनी कांग्रेस सरकार तो किसानों का कर्ज करेंगे माफ

राजस्थान चुनावः राहुल गांधी का ऐलान, अगर सूबे में बनी कांग्रेस सरकार तो किसानों का कर्ज करेंगे माफ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (26 नवंबर) जालौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि अगर सूबे में कांग्रेस की सरकार बनती है तो जहां मोदी उद्योगपतियों के कर्जा माफ में विश्वास करते हैं कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ कर देगी। 

वहीं, राहुल ने राफेल पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां एक तरफ यूपीए सरकार ने 126 वायुयानों को भारत में ही मेन्युफैक्चर करने पर बल दिया था। 

उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार ने आते ही अंबानी व फ्रांसीसी कंपनी को 36 वायुयानों के निर्माण के लिये तीगुनी कीमत में सौदा कर डाला। मोदी के साथ हुए इस अनुबंध में जहां एक वायुयान की कीमत 1600 करोड़ रुपये आई वहीं यूपीए सरकार के समय यह कीमत महज 526 करोड़ रुपये थी। अनिल अंबानी जैसे उद्योगपतियों जिस पर करीब 45 हजार करोड़ रुपयों का कर्जा है मोदी जी ऐसे ही कितने जिनमें नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या जैसे अरबपतियों को उठाने व आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
 
राहुल ने आगे बोलते हुये कहा कि जब राफेल मामले में सीबीआई जांच में घोटाले सामने आने लगे तो जांच अधिकारी यानि सीबीआई डायरेक्टर को रातों रात पद से हटा दिया गया। राहुल ने कहा कि जहां मोदी सरकार बनते समय अच्छे दिन आयेंगे का नारा दिया गया था। वहीं, आज चैकीदार चोर है के नारे मोदी सरकार के लिये आज गूंज रहे हैं। नोटबंदी के चलते जालौर जो कि 1300 यूनिट ग्रेनाइट की मंडी है जीएसटी ने ग्रेनाइट उद्योग को बंद होने के कगाार पर ला दिया। वहीं नोटबंदी ने लोगों को लाइनों में खड़ा किया।

राहुल ने आगे कहा कि सरकार ने रेलवे के लिये साल का एक लाख 20 हजार करोड़ निर्धारित कर बुलेट ट्रेन लाने का वादा किया था। पर इस बजट का फायदा तो जनता की जगह अडानी को मिला। इसलिए मोदी जी को भारतीय रेल को अडानी रेल कर देना चाहिये । वहीं राफेल डील के तहत अंबानी वायुसेना नाम दिया जाना चाहिये।

इससे पहले राहुल गांधी ने सोमवार को अजमेर की प्रसिद्व सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत की। उन्होंने मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल चढ़ाए। राहुल सुबह करीब 9 बजे दरगाह जियारत करने पहुंचे और करीब 20 मिनट यहां रहे। इस अवसर पर पीसीसी चीफ सचिन पायलट व कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत सहित कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।

राहुल इसके बाद पुष्कर गए। उन्होंने ब्रह्मा सावत्री घाट सरोवर पर विधि-विधान से पूजा की और दुग्धाभिषेक किया। राहुल यहां नौ मिनट रुके। उन्होंने ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए। मंदिर की ओर से राहुल को साफा बांधा गया। राहुल ने यहां कांग्रेस की जीत की मन्नत मांगी।

Web Title: rajasthan assembly election: rahul gandhi jalore raily rafale deal farmer loan

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे