राजस्थान चुनावः अमित शाह ने पूछा-राहुल बाबा आपकी सेना का सेनापति कौन है? 

By अनुभा जैन | Updated: November 29, 2018 17:31 IST2018-11-29T17:31:56+5:302018-11-29T17:31:56+5:30

शाह ने जनसभा में बोलते हुये कहा कि 2013 से आई भाजपा की सरकार ने जितने काम इन पौने पांच वर्षों में किये हैं उतने काम कांग्रेस ने 60 वर्षों के अपने शासन में नहीं किये। राहुल गांधी को दिन में स्वप्न देखने की आदत है कि वह आने वाले चुनावों में सत्ता में आने का स्वप्न देख रहे हैं।

Rajasthan assembly Election: Amit Shah asked to Rahul gandhi, who is your cm candidate | राजस्थान चुनावः अमित शाह ने पूछा-राहुल बाबा आपकी सेना का सेनापति कौन है? 

राजस्थान चुनावः अमित शाह ने पूछा-राहुल बाबा आपकी सेना का सेनापति कौन है? 

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश में काफी हलचल और गहमागहमी देखी जा सकती है। गुरुवार (29 नवंबर) को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने करौली में जन सभाओं को संबोधित करते हुये राहुल गांधी से प्रश्न किया कि आपकी सेना का  सेनापति कौन है। कांग्रेस पर शाह का ये तंज था ये जानने के लिये कि अभी तक मुख्यमंत्री पद के तौर पर कांग्रेस की ओर नाम घोषित नहीं होने से कांग्रेस एक नेतृत्वविहीन बिना नीति की पार्टी के तौर पर चल रही है।

शाह ने जनसभा में बोलते हुये कहा कि 2013 से आई भाजपा की सरकार ने जितने काम इन पौने पांच वर्षों में किये हैं उतने काम कांग्रेस ने 60 वर्षों के अपने शासन में नहीं किये। राहुल गांधी को दिन में स्वप्न देखने की आदत है कि वह आने वाले चुनावों में सत्ता में आने का स्वप्न देख रहे हैं। जबकि, हकीकत में दूरबीन लेकर कांग्रेस को ढूंढना पड़ रहा है 2014 से नजर नहीं आ रही है। 19 राज्यों में भाजपा सरकार ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया और कांग्रेस हमसे हिसाब मांग रही है।

शाह ने आगे बोलते हुये कहा कि पहले कांग्रेस और राहुल बाबा अपनी चार पीढ़ियों के कामों का हिसाब जनता को दे। इसके विपरीत भाजपा सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 129 योजनायें सफलतापूर्वक जनता के उत्थान के लिये लेकर आयी। दोनों चुनावी सभाओं में शाह ने राज्य व केन्द्र सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्यों का विस्तार से ब्यौरा पेश किया। 

शाह ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार के सहयोग से राजस्थान में वसुंधरा राजे ने समाज के प्रत्येक तबके और क्षेत्र विशेष का विकास किया गया। सर्जिकल स्ट्राइक पर बात करते हुये शाह ने जनसभा में कहा कि मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित किया। मोदी सरकार के आते ही उरी में 12 जवानों को मार गिराया गया आतंकियों द्वारा। 10 दिनों के अंदर मोदी जी के आदेशों से हमारे सेना व जवानों ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये आतंकियों को मार गिराया और जवानों के खून का बदला लिया। 

कांग्रेस हमसे कहती है कि जवानो की खून की दलाली करती है भाजपा। इस सर्जिकल स्ट्राइक से भारत, अमेरीका और इजराइल के साथ शक्तिशाली देशों की कतार में आ खड़ा हुआ है। आज भाजपा का लक्ष्य देश से घुसपैठियों को चिन्हित कर निकाल फेंकने के साथ वंशवाद को नष्ट कर देना है। 

जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो कांग्रेस ने 13वें वित्त आयोग में राजस्थान को 1,09,242 करोड़ रुपए दिए। मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में 2,63,580 करोड़ रुपए राजस्थान की जनता को देने का काम किया है। जिस कांग्रेस पार्टी को देश से ज्यादा एक परिवार की चिंता हो और ’भारत माता की जय’ बोलने में भी शर्म आती है उस पार्टी को जनता से वोट मांगने का अधिकार ही नहीं है।

वहीं, नादौती में जनसभा को संबोधित करते हुये शाह ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी एक ही है। वह जो कहती है वह कर दिखाती है। नादौती की धरा से सेना के जवान सबसे अधिक संख्या में आये है। भाजपा ने हमारे जवानों के लिये वन रैंक वन पैंशन स्कीम लागू की। सैंनिकों के परिवारों की रक्षा की जिम्मेदारी ली। आदिवासी मंत्रालय बना कर आदिवासियों के लिये सबसे अधिक कार्य किये। 24 हजार महिलाओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाये वहीं 16 हजार 900 किसानों के लोन माफ किये। 

Web Title: Rajasthan assembly Election: Amit Shah asked to Rahul gandhi, who is your cm candidate

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे