राहुल का पीएम मोदी पर निशाना, कहा-पेट्रोल-डीजल की 'आसमान छूती कीमतों' पर 'अच्छे दिन' वाली सरकार खामोश क्यों?

By भाषा | Published: May 7, 2018 08:06 PM2018-05-07T20:06:23+5:302018-05-07T20:06:23+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल किया कि 'अच्छे दिन' का वादा करने वाली सरकार इस पर खामोश क्यों है।

Rahul gandhi's targets over PM Narendra Modi says "Why government silent over increasing prices of petrol and diesel? | राहुल का पीएम मोदी पर निशाना, कहा-पेट्रोल-डीजल की 'आसमान छूती कीमतों' पर 'अच्छे दिन' वाली सरकार खामोश क्यों?

राहुल का पीएम मोदी पर निशाना, कहा-पेट्रोल-डीजल की 'आसमान छूती कीमतों' पर 'अच्छे दिन' वाली सरकार खामोश क्यों?

नई दिल्ली, 7 मई: पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की 'आसमान छूती कीमतों को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल किया कि 'अच्छे दिन' का वादा करने वाली सरकार इस पर खामोश क्यों है।

राहुल ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के कुछ नेताओं के पुराने बयानों से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'बीजेपी सरकार ने वर्ष 2014 से पेट्रोल/एलपीजी/डीजल पर कर के जरिए 10 लाख रुपये का संग्रह किया। इसके बावजूद हमारे नागरिकों को कोई राहत नहीं दी गई। यह वीडियो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में ईंधन की कीमतों की सच्चाई दिखाता है।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: ये हैं कर्नाटक के करोड़पति विधायक उम्मीदवार, अथाह संपत्ति के मालिक

उन्होंने कहा कि वह आज इसी मुद्दे पर कर्नाटक के कोलर में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से पोस्ट वीडियो में प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी के उस कथित बयान को दिखाया गया जिसमें उन्होंने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ने की आलोचना की थी। इस वीडियो में भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी और सुषमा स्वराज के भी पुराने बयानों का उल्लेख है।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी का कर्नाटक चुनाव प्रचार का मास्टर प्लान LEAK

वीडियो में सवाल किया गया है कि 'अच्छे दिन' का वादा करने वाली सरकार पेट्रोल-डीजल की ‘आसमान छूती कीमतों’ पर चुप क्यों है? 

Web Title: Rahul gandhi's targets over PM Narendra Modi says "Why government silent over increasing prices of petrol and diesel?

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे