कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: ये हैं कर्नाटक के करोड़पति विधायक उम्मीदवार, अथाह संपत्ति के मालिक

By स्वाति सिंह | Published: May 7, 2018 06:48 PM2018-05-07T18:48:02+5:302018-05-07T19:28:18+5:30

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने इनमें से 2560 प्रत्याशियों में 35 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। 

Karnataka assembly elections 2018: adr issue list of candidates Millionaire, Congress on top bjp on second and JDS at third position | कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: ये हैं कर्नाटक के करोड़पति विधायक उम्मीदवार, अथाह संपत्ति के मालिक

Karnataka assembly elections 2018

बेंगलुरु, 7 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण पर है। सभी पार्टियां जीतने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रही हैं।  कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 12 को होने वाला है और इसके नतीजे 15 मई को आएंगे।  इस बार चुनाव मैदान में कुल 2655 उम्मीदवार हैं। इसी बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने इनमें से 2560 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन के साथ दिए गए हलफनामे का विश्लेषण किया है। इसके मुताबिक, 35 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। 

ये भी पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: ना बीजेपी, ना कांग्रेस, जेडीएस बनाएगी कर्नाटक में सरकार और ये होंगे मुख्यमंत्री!

एडीआर के हालिया आकड़ों के मुताबिक 2560 उम्मीदवारों में से 35 % यानि 883 उम्मीदवार करोड़पति हैं।  इसमें बीजेपी के 224 उम्मीदवारों में से 208 (93%), कांग्रेस के 220 में  207 (94%) उम्मीदवार, जेडीएस के 199 में से 154(77%) उम्मीदवार और जेडीयू  के 25 उम्मीदवारों में  13 (52%) करोड़पति हैं।  

ये भी पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा चुनावः BJP के 224 में 83 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस, जनता का सेवक बनने उतरे हैं 391 दागी

राइज इंडिया के लिए 2022 तक सरकार खर्च करेगी एक लाख करोड़: पीएम नरेंद्र मोदी

करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में कांग्रेस शीर्ष पर है, जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर है। बता दें कि करोड़पति नेता कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस, जेडीएस और बीजेपी तीनों ही पार्टियों में हैं। बीजेपी की तरफ से बेल्लारी के रेड्डी बन्धु सोमशेखर रेड्डी और करुणाकर रेड्डी और इनके सिपा-सलाहकार श्रीरामलु चुनावी मैदान में हैं। जबकि कांग्रेस के उम्‍मीदवार प्रिया कृष्णा 1000 करोड़ के मालिक है, डीके शिवकुमार 850 करोड़ के मालिक हैं और बाहुबली छवि के है। खुद जेडीएस सुप्रीमो कुमारस्वामी भी करोड़पति हैं।

Web Title: Karnataka assembly elections 2018: adr issue list of candidates Millionaire, Congress on top bjp on second and JDS at third position

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे