लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी के वीडियो पर 'टीम सोनिया' के नेता भी नाराज, एक ने कहा- 'उन्‍हें लगता है, हम किसी काम के नहीं'

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 28, 2020 07:36 IST

चीन की घुसपैठ के मुद्दे को पिछले कई हफ्तों से सवाल उठा रहे राहुल गांधी ने दावा किया, ''मेरा मानना है कि वो लोग जो चीनियों के हमारे देश में घुसने के बारे में झूठ बोल रहे वही लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं। मेरे ख्याल में जो लोग झूठ बोल रहे और कह रहे हैं कि चीनी भारत में नहीं घुसे हैं, वो देशभक्त नहीं हैं।''

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने भारत और चीन गतिरोध को लेकर लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।लद्दाख में एलएसी पर पिछले कई हफ्तों से तनाव बना हुआ है। भारत और चीन के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी कुछ इलाकों में गतिरोध की स्थिति अब भी बनी हुई है।

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गतिरोध की पृष्ठभूमि में सोमवार (27 जुलाई) को कहा कि वह चीन (China) की घुसपैठ पर झूठ नहीं बोलने वाले हैं, चाहे उनका राजनीतिक जीवन ही क्यों न खत्म हो जाए। राहुल गांधी के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी में ही सोनिया गांधी के टीम के नेता नाराज हैं। राहुल गांधी पिछले महीने से भारत-चीन गतिरोध को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।  

एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि राहुल गांधी के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी में असहजता की स्थिति है। राहुल गांधी के इस अप्रोच में उनकी पार्टी का ही एक खेमा सवाल उठाने लगा है। सवाल उठाने वालों खेमे में से एक नेता ने कहा है, ''उन्हें (राहुल गांधी) को लगता है कि हम किसी काम के नहीं हैं। वह हमसे बात नहीं करते हैं और हमें नहीं पता कि उन्‍हें इस वक्त कौन सलाह दे रहा है।" 

रिपोर्ट में लिखा गया है कि कांग्रेस नेता अपनी यह राय गांधी परिवार और पार्टी के प्रति निष्‍ठा की वजह से सार्वजनिक तौर पर उजागर नहीं कर सकते हैं। 

पी चिदंबरम ने कहा- इस वीडियो के लिए राहुल ने नहीं ली कोई सलाह 

कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार (27 जुलाई) को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) से सवाल किया गया कि क्या उन्‍होंने राहुल गांधी को विदेश नीति को लेकर सलाह दिया है? इस सवाल के जवाब में पी चिदंबरम ने कहा, उन्होंने (राहुल गांधी) रक्षा या विदेश मंत्री के रूप में कार्य नहीं किया है।

चिदंबरम ने कहा, ''राहुल गांधी कभी-कभी उनकी राय लेते हैं, लेकिन इस वीडियो के लिए नहीं।''

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी के वीडियो पर बीजेपी ने क्या दी प्रतिक्रिया? 

बीजेपी सांसद और प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, आपका राजनीतिक जीवन शुरू होने के बाद तुरंत खत्म हो गया। इस देश के लोगों को आपमे में कोई भी नेता दिखाई नहीं देता है। यह 2019 में ही खत्म हो गया था। अब कांग्रेस पार्टी का भविष्य भी समाप्‍त होने वाला है। 

राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर कहा- मैं  चिंता नहीं करता चाहे मेरा राजनीतिक जीवन पूरी तरह खत्म हो जाए, पढ़ें पूरा बयान

राहुल गांधी मे सोमवार (28 जुलाई) को एक वीडियो जारी कर भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''एक भारतीय होने के नाते मेरी पहली प्राथमिकता देश और इसकी जनता है। उन लोगों के बारे में आपका क्या ख्याल है जो कहते हैं कि प्रधानमंत्री से चीन पर आपके सवाल भारत को कमजोर कर रहे हैं ? यह एकदम साफ है कि चीनी हमारे इलाके में घुस गये हैं। यह बात मुझे परेशान करती है। इससे मेरा खून खौलने लगता है कि कैसे एक दूसरा देश हमारे इलाके में घुस आया?''

राहुल गांधी किसी रैली के मंच पर (पुरानी फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ''अब आप एक राजनीतिज्ञ के तौर पर चाहते हैं कि मैं चुप रहूं और अपने लोगों से झूठ बोलूं तो ऐसा नहीं होने वाला है। मैंने उपग्रह की तस्वीरें देखी हैं, मैंने पूर्व सैन्यकर्मियों से बात की है। अगर आप चाहते हैं कि मैं झूठ बोलूं कि चीनी इस देश में नहीं घुसे हैं तो मैं झूठ नहीं बोलने वाला। स्पष्ट कर दूं कि मैं ऐसा नहीं करने वाला। चाहे मेरा पूरा भविष्य डूब जाए लेकिन मैं झूठ नहीं बोल सकता। ''

राहुल गांधी कहा, '' इसलिए स्पष्ट कह दूं कि मैं चिंता नहीं करता, चाहे इसका राजनीतिक मूल्य भी चुकाना पड़े। मैं चिंता नहीं करता चाहे मेरा राजनीतिक जीवन पूरी तरह खत्म हो जाए। जहां तक भारतीय क्षेत्र का संबंध है, मैं इस बारे में केवल सच बोलूंगा।'' 

टॅग्स :राहुल गांधीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसकांग्रेसपी चिदंबरमभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)चीनलद्दाख
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा