राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- राफेल सौदे में किया 40000 करोड़ रुपये का नुकसान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 20, 2018 00:04 IST2018-03-19T23:57:29+5:302018-03-20T00:04:41+5:30

राहुल गांधी ने कहा, यूपीए ने राफेल के साथ प्रति विमान 526 करोड़ रुपये में तय किए थे। लेकिन मोदीजी ने प्रति विमान 1,670 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

Rahul Gandhi targets the Modi government, said - Rs 40000 crore loss in Rafael deal | राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- राफेल सौदे में किया 40000 करोड़ रुपये का नुकसान

राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- राफेल सौदे में किया 40000 करोड़ रुपये का नुकसान

नई दिल्ली, 19 मार्च। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार के कारण फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान के सौदे में देश को 40,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। राहुल ने एक ट्वीट में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान जब लड़ाकू विमान नहीं खरीदे गए तो इस समय 'हमारी कीमत' और 'आपकी कीमत' के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।

राहुल ने ट्वीट में कहा, "यूपीए ने राफेल के साथ प्रति विमान 526 करोड़ रुपये में तय किए थे। लेकिन मोदीजी ने प्रति विमान 1,670 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इससे 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ।" 



बता दें कि बीते रविवार (18 मार्च को) इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए दो दिवसीय कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बीजेपी और पीएम मोदी पर महाभारत का उदाहरण देते हुए उनकी तुलना कौरवों से की थी। उन्होंने कहा था कि, कौरवों को लगता था कि वह बहुत ही शक्तिशाली हैं, लेकिन पांडव शांत रहते थे। उन्होंने सच के लिए लड़ाई लड़ी।

इसके बाद उन्होंने कहा, बीजेपी और आरएसएस कौरवों की तरह सत्ता के लिए लड़ रहे हैं और कांग्रेस पांडवों की तरह सच्चाई के लिए लड़ रही है। वह कौरवों की तरह सत्ता के नशे में चूर है। कांग्रेस देश की आवाज है और बीजेपी एक संगठन की आवाज है।  

Web Title: Rahul Gandhi targets the Modi government, said - Rs 40000 crore loss in Rafael deal

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे