CBSE पेपर लीक: राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, लिखा- हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 29, 2018 13:30 IST2018-03-29T12:16:47+5:302018-03-29T13:30:41+5:30

CBSE ने 12वीं इकोनॉमिक्स और 10वीं की गणित की परीक्षा के पेपर लीक हो जाने की वजह से रद्द कर दिए। दोनों परीक्षाएं फिर से होंगी जिनकी तारीख की जल्द बतायी जाएगी।

Rahul Gandhi Attacked Narendra Modi Government Said how many leak watchman is weak | CBSE पेपर लीक: राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, लिखा- हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है

CBSE पेपर लीक: राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, लिखा- हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं इकोनॉमिक्स और 10वीं की गणित की परीक्षा के पेपर लीक हो जाने के नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से तंज कसा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि "हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है।" राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में फेसबुक डाटा लीक, आधार डाटा लीक, एसएससी परीक्षा के पेपर लीक, कर्नाटक विधान सभा चुनाव की तारीखें लीक और सीबीएसई के पेपर लीक होने का हवाला दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार अपने भाषण में खुद को देश का चौकीदार बताते हुए कहा था कि न खाऊँगा, न खाने दूँगा। शायद कांग्रेस अध्यक्ष पीएम मोदी के उसी बयान पर तंज कस रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने सीबीएसई पेपर लीक मामले में गुरुवार को विक्की नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। विक्की दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर चलाता है। दिल्ली पुलिस ने मामले में पहले ही चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सीबीएसई के पेपर लीक होने के मामले की आंतरिक जाँच के आदेश भी दिए हैं।सीबीएसई ने बुधवार (28 मार्च) को इन दोनों विषयों की परीक्षा रद्द करके इन्हें दोबारा आयोजित करने की घोषणा की। परीक्षा की नई तारीखें एक हफ्ते के अंदर घोषित की जाएंगी। 

सीबीएसई पेपर लीक से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

फेसबुक डाटा लीक मामले में कैम्ब्रिज एनालिटिका नामक ब्रिटिश कंपनी पर यूजर्स के फेसबुक डाटा का इस्तेमाल करके चुनाव से पहले वोटरों को प्रभावित करने का आरोप है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने एक दूसरे पर कैम्ब्रिज एनालिटिका की सेवाएँ लेने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट में सामने आया कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने अपनी वेबसाइट पर कांग्रेस, भाजपा और जदयू तीनों को अपना क्लाइंट बताया है। कैम्ब्रिज एनालिटिका मामले के व्हिसलब्लोअर क्रिस्टोफर वाइली ने मंगलवार (27 मार्च) को ब्रिटिश संसद में कांग्रेस को संभावित क्लाइंट बताया था। वाइली ने अपने बयान में जदयू का जिक्र किया था। कैम्ब्रिज एनालिटिका की भारतीय साझीदार कंपनी के मालिक जदयू नेता केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी हैं।

आधार डाटा लीक का मामला तब उठा था जब एक अखबार ने दावा किया कि मात्र 500 रुपये में उसे लाखों नागरिकों का आधार डाटा मिल गया था। केंद्र सरकार और यूआईडीआई ने खबर को गलत बताया था। 

सीबीएसई के दिल्ली सेंटर के छात्र पेपर लीक के विरोध में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों की माँग है कि दिल्ली सेंटर के सभी पेपर दोबारा कराए जाएँ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने लीक हुए पेपरों के आयोजन से एक दिन पहले ही सीबीएसई बोर्ड के प्रमुख के पास लीक हुए पेपर और उनका उत्तर भिजवा दिया था। अज्ञात व्यक्ति ने लीक हुए पेपरों के उत्तर हाथ से लिखकर भेजे थे। ऐसे में सीबीएसई पर सवाल उठ रहा है कि अगर पेपर लीक होने की बात उसे पहले ही पता चल गई थी फिर भी उसने पेपर क्यों करवाए। सीबीएसई की 12वीं कक्षा के इकनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी।

मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि पेपर लीक मामले से सीबीएसई की प्रतिष्ठा को धक्का लगा है। जावड़ेकर ने कहा कि वो भी एक अभिभावक हैं इसलिए वो बच्चों और उनके माता-पिता का दर्द समझ सकते हैं।

Web Title: Rahul Gandhi Attacked Narendra Modi Government Said how many leak watchman is weak

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे