गिरिराज सिंह के बयान पर राबड़ी देवी का पलटवार, कहा- 'पूरे देश के आतंकवादी बीजेपी के दफ्तर में बैठते हैं'

By भारती द्विवेदी | Published: March 15, 2018 04:28 PM2018-03-15T16:28:22+5:302018-03-15T18:00:03+5:30

राजद प्रत्याशी के जीतने पर अररिया बनेगा ISIS का गढ़ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह घिरते नजर आ रहे हैं।

Rabri Devi reverts to allegations made by Giriraj Singh says all terrorists sit in the BJP office | गिरिराज सिंह के बयान पर राबड़ी देवी का पलटवार, कहा- 'पूरे देश के आतंकवादी बीजेपी के दफ्तर में बैठते हैं'

गिरिराज सिंह के बयान पर राबड़ी देवी का पलटवार, कहा- 'पूरे देश के आतंकवादी बीजेपी के दफ्तर में बैठते हैं'

नई दिल्ली 15 मार्च: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार किया है। मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा है- 'पूरे देश के आतंकवादी बीजेपी के दफ्तर में बैठते हैं। जनता ने जवाब दे दिया है इसलिए बौखलाए हुए हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता रास्ता दिखा रही है। वाणी को वश में रखे, अररिया की जनता से माफी मांगे। वरना जनता माफ नहीं करेगी 2019 में।'


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अररिया में राजद प्रत्याशी सरफराज आलम की जात पर विवादित बयान देते हुए कहा था- 'अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं है, केवल नेपाल और बंगाल से जुड़ा नहीं है। एक कट्टरपंथी विचार धारा को उन्होंने (आरजेडी) ने जन्म दिया है, ये बिहार के लिए खतरा नहीं है देश के लिए खतरा होगा। वो आतंकवादियों का गढ़ बनेगा।' 

वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी गिरिराज सिंह के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है- 'सरकार से अनुरोध करते हैं कि किसी प्रकार की बात नहीं हो इसकी वो पहले से प्रीकॉशन लें। वहां पर सिर्फ मुसलमान ही तो नहीं रह रहे हैं, शेड्यूल कास्ट और भी लोग रह रहे हैं। वहां कहां आईएसआईएस का गढ़ हो गया?'


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से पहले ये बातें बिहार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चीफ व उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने भी कही थी। बिहार बीजेपी चीफ नित्यानंद राय ने कह था, 'अगर सरफराज आलम (अररिया लोकसभा उपचुनाव में आजेडी का उम्मीदवार) जीतता है तो अररिया आईएसआई का हब बन जाएगा। अगर प्रवीण सिंह (बीजेपी उम्मीदवार) चुनाव में जीतता है कि तो क्षेत्र राष्ट्रभक्तों का हब बन जाएगा।'

Web Title: Rabri Devi reverts to allegations made by Giriraj Singh says all terrorists sit in the BJP office

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे