प्रियंका गांधी ने कहा- अगला कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होना चाहिए, भाई राहुल की बात से पूरी तरह सहमत

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 19, 2020 09:48 IST2020-08-19T09:29:52+5:302020-08-19T09:48:56+5:30

लोकसभा चुनाव-2019 में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उसी वक्त उन्होंने पार्टी की बैठक में कहा था कि अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होना चाहिए। लेकिन 2019 के अगस्त में फिर सोनिया गांधी को अंतरिम पार्टी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया।

Priyanka Gandhi said Non-Gandhi should be Congress chief | प्रियंका गांधी ने कहा- अगला कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होना चाहिए, भाई राहुल की बात से पूरी तरह सहमत

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsप्रियंका गांधी ने कहा है कि भले ही कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष गैर-गांधी हो...उनके परिवार से ना हो लेकिन वह उनका बॉस होगा।कांग्रेस पार्टी में पिछले कुछ महीनों से फिर से राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग उठ रही है।

नई दिल्ली:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का अलग अध्यक्ष गैर-गांधी होना चाहिए। प्रियंका गांधी ने कहा कि वह अपने भाई राहुल गांधी के उस बात से पूरी तरह सहमत हैं जब उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए कहा था कि किसी गैर-गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। 

प्रियंका गांधी ने कहा, 'उन्होंने( राहुल गांधी) कहा था कि हम में से किसी को पार्टी का अध्यक्ष नहीं होना चाहिए और मैं उनके साथ पूर्ण तरह से सहमत हूं।' प्रियंका गांधी ने कहा, "मुझे लगता है कि पार्टी को अपना रास्ता भी तलाशना चाहिए।"

प्रियंका गांधी का यह बयान कन्वर्सेशन्स विद द नेक्स्ट जेनरेशन ऑफ पॉलिटिकल लीडर्स, नामक किताब में मंगलवार (18 अगस्त) को छपा है। 

गैर-गांधी वाला पार्टी अध्यक्ष उनको बॉस होगा: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा है कि भले ही कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष गैर-गांधी हो...उनके परिवार से ना हो लेकिन वह उनका बॉस होगा। प्रियंका गांधी एक उदाहरण देते हुए कहा, 'अगर वो (पार्टी अध्यक्ष) कल मुझे कहते हैं कि मुझे तुम्हारी जरूरत उत्तर प्रदेश में नहीं, बल्कि अंडमान व निकोबार में है, तो मैं खुशी से वहां चली जाऊंगी।'

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (पुरानी तस्वीर)
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (पुरानी तस्वीर)

बीजेपी के खिलाफ धारणा की लड़ाई हारने वाली पार्टी के बारे में, प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस ने "नए मीडिया" को समझने में काफी देरी की। जब तक उसने (कांग्रेस) अपनी बात रखने की सोची, तब तक नुकसान हो चुका था।

प्रियंका गांधी ने कहा- पति रॉबर्ट वाड्रा से ED की पूछताछ का बच्चों पर हुआ असर 

प्रियंका गांधी ने अपने बयान में यह भी कहा कि पति रॉबर्ट वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जब ईडी पूछताछ कर रही थी और उस मामले को जिस तरह से टीवी डिबेट में दिखाया जा रहा था उसका असर मेरे बच्चों पर भी हुआ। 

प्रियंका गांधी ने कहा, ''जैसे ही ईडी ने मेरे पति पर आरोप लगाए, मैं सबसे पहले अपने 13 साल के बेटे के पास गई और उसे हर एक सिंगल ट्रांजेक्शन दिखाया था। मैंने अपनी बेटी को भी सारी बातें बताई थी। मैं अपने बच्चों से कुछ भी नहीं छिपाती हूं चाहे वो गलतियां हो या फिर कमजोरी। मैं अपने बच्चों के साथ बहुत फ्रेंक और ओपेन हूं।''

प्रियंका गांधी ने कहा, "मेरा बेटा एक ऑल-बॉयज बोर्डिंग स्कूल में था और उसने इन चीज़ों की वजह से वहां बहुत सारी कठिनाइयों का सामना किया।''

English summary :
Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra has said that a separate president of the Congress Party should be non-Gandhi. Priyanka Gandhi said that she fully agreed with her brother Rahul Gandhi when he resigned from the post of party president and said that any non-Gandhi should be made Congress president.


Web Title: Priyanka Gandhi said Non-Gandhi should be Congress chief

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे