प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विचित्र बयान, कहा- कोरोना वायरस की महामारी को समाप्त करने के लिए ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करें

By भाषा | Published: July 26, 2020 06:19 AM2020-07-26T06:19:40+5:302020-07-26T06:19:40+5:30

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे।

Pragya Singh Thakur's bizarre statement, said- read 'Hanuman Chalisa' to end the corona virus epidemic | प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विचित्र बयान, कहा- कोरोना वायरस की महामारी को समाप्त करने के लिए ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करें

प्रज्ञा ठाकुन ने हनुमान चालीसा पढ़ने का कहा (फाइल फोटो)

Highlightsप्रज्ञा ठाकुर ने लोगों से हनुमान चालीसा पढ़ने के बात की हैउन्होंने कहा कि 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट की भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शनिवार को लोगों से आह्वान किया है कि देश से कोरोना वायरस की महामारी को समाप्त करने के लिए वे ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करें।

प्रज्ञा ने ट्वीट किया, ‘‘आइए हम सब मिलकर कोरोना वायरस महामारी को समाप्त करने के लिए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘आज 25 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें।’’

प्रज्ञा ने कहा, ‘‘पांच अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें।’’ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। भ

Web Title: Pragya Singh Thakur's bizarre statement, said- read 'Hanuman Chalisa' to end the corona virus epidemic

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे