लाइव न्यूज़ :

राज्यपाल कलराज मिश्र को हटाने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका

By भाषा | Updated: July 28, 2020 05:13 IST

राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर राजभवन और सरकार के बीच जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस और उससे सम्बद्ध विधायकों ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजकर उनसे हस्तक्षेप की मांग की

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान कांग्रेस विधायक दल ने की राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की अपीलराजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सियासी खींचतान जारी है

शहर के एक वकील ने राजस्थान उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर राज्यपाल कलराज मिश्र को हटाने के लिये राष्ट्रपति को सलाह देने का केंद्र को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। राज्य में जारी राजनीतिक खींचतान के बीच यह याचिका दायर की गई। याचिका दायर करने वाले शांतनु पारीक का दावा है कि राज्य मंत्रिमंडल की सलाह पर विधानसभा का सत्र आहूत नहीं करके राज्यपाल अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाने में असफल रहे हैं।

पद से हटाए गए उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित 19 विधायकों की बगावत के कारण संकट में फंसी अशोक गहलोत सरकार का कहना है कि वह विधानसभा का सत्र आहूत करना चाहती है और उसने राज्यपाल से इस संबंध में अनुरोध किया है। लेकिन राज्यपाल मिश्र ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को दो बार लौटा दिया है। 

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राज्य के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की है। उन्होंने कहा,‘‘ कल मैंने उनसे बातचीत की। उनको मैंने बताया कि मैंने आपको पत्र लिखा था और ये हालात हैं, राज्यपाल साहब ने हमारे साथ ये बर्ताव किया। आप जानते हो कि उनके नीचे व्यवस्था क्या है, उन्होंने कहा कि मैं दिखवाता हूं जैसे कि उनको कुछ मालूम ही नहीं है।’’ इसके साथ ही गहलोत ने वहां मौजूद विधायकों से मजबूत रहने की अपील की।

उन्होंने कहा,‘‘ मेरा निवेदन है आप सभी से कि कृपा करके आप लोग मजबूत रहो। आलाकमान पूरी तरह से आपके साथ है। आलाकमान का राजस्थान को लेकर पूरे देश के राजभवनों को एक संदेश देना पहली बार मैंने सुना है। इतना बड़ा जो फैसला किया है लोकतंत्र बचाने के लिए जो अभियान शुरू हुआ वो बहुत शानदार रहा।’’ उन्होंने कहा,‘‘ आपने देश में लोकतंत्र बचाने में बड़ी भूमिका प्रदान की है। आप हिम्मत रखो।’’ उन्होंने कहा,‘‘यह संघर्ष लोकतंत्र को बचाने का है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, मेरी जिंदगी के अंदर अंतिम सांस तक जो अभी साथ दे रहे हैं कांग्रेस को बचाने का, एक-एक सदस्य का मैं अभिभावक के रूप में उनकी सेवा करूंगा।’’

गहलोत ने उनके नेतृत्व के प्रति बगावती रुख अपनाने वाले सचिन पायलट सहित 19 विधायकों का जिक्र भी अपने संबोधन में किया। गहलोत ने कहा,‘‘हमारे 19 साथी लोग जो गए अगर उन्होंने गलती कर दी है तो वो कांग्रेस अध्यक्ष से माफी मांगें, राहुल गांधी से माफी मांगें।’’ गहलोत ने कहा कि ये लोग हरियाणा के रिसॉर्ट में रह रहे हैं जबकि उनका धरना होना चाहिए था एआईसीसी मुख्यालय पर, उनका ज्ञापन होना चाहिए था कांग्रेस अध्यक्ष के पास कि मुख्यमंत्री से हमें शिकायत है, मंत्रियों से शिकायत है, हमारी मांगें ये हैं।

टॅग्स :कलराज मिश्रराजस्थानअशोक गहलोतसचिन पायलट
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा