भागलपुर हिंसा पर तेजस्वी का नीतीश पर हमला, बोले- हार से बौखलाकर करवाया दंगा

By स्वाति सिंह | Updated: March 18, 2018 13:04 IST2018-03-18T12:50:01+5:302018-03-18T13:04:35+5:30

बिहार में भागलपुर जिले के नाथनगर में शनिवार को दो गुटों में झड़प हो गई। इस घटना में लगभग छह पुलिसकर्मियों सहित तीन लोग घायल हुए हैं।

Nitish kumar- tejaswi yadav-Bihar-bjp-bhagalpur- RJD-araria-jehanabad | भागलपुर हिंसा पर तेजस्वी का नीतीश पर हमला, बोले- हार से बौखलाकर करवाया दंगा

भागलपुर हिंसा पर तेजस्वी का नीतीश पर हमला, बोले- हार से बौखलाकर करवाया दंगा

नई दिल्ली, 18 मार्च: बिहार के भागलपुर जिले में शनिवार को हुए दो गुटों में हुई झड़प की खबर को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने रविवार को ट्वीट किया कि 'हार से घबराये व बौखलाहट में कल शाम भागलपुर में दंगा करवाया गया। अररिया, दरभंगा के बाद अब भागलपुर। नीतीश कुमार इतने असहाय, बेबस और लाचार क्यों है?  गृह विभाग नीतीश कुमार के पास है वो माहौल बिगाड़ने वाले ऐसे तत्वों और शक्तियों को प्रायोजित और प्रोत्साहित क्यों कर रहे है?' 



बता दें कि बिहार के भागलपुर जिले में शनिवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान गाना बजाने के मुद्दे पर दो समुदायों के लोगों के बीच हुई झड़प में छह पुलिसकर्मियों सहित तीन लोग घायल हुए हैं।  भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनोज कुमार ने बताया कि यह घटना नाथनगर पुलिस थाना इलाके में हुई। इस इलाके में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत चौबे की अगुवाई में भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का एक जुलूस निकला था।  उन्होंने कहा कि नए विक्रम संवत वर्ष की पूर्वसंध्या पर निकाले गए इस जुलूस की शुरुआत बुधनाथ मंदिर से हुई और पूरे शहर से होते हुए यह नाथनगर पहुंचा। 

एसएसपी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने गाने बजाने पर आपत्ति जताई जिसकी वजह से तनाव पैदा हो गया। लेकिन पुलिस के दखल के बाद जुलूस आगे बढ़ा। एसएसपी ने बताया कि इसके तुरंत बाद दो अलग-अलग समुदायों के स्थानीय लोगों के बीच झगड़ा हो गया, गोलियां चली, पथराव हुए और दुकानों एवं वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। 

कुमार ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम का हिस्सा रहे दो पुलिसकर्मियों की बांह पर गोलियां लगी लेकिन उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक स्थानीय निवासी को ईंट से चोट लगने से उसका पांव जख्मी हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारियां की जाएंगी। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Nitish kumar- tejaswi yadav-Bihar-bjp-bhagalpur- RJD-araria-jehanabad

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे