लाइव न्यूज़ :

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर तमिलनाडु में विवाद, सीएम पलानीस्वामी ने कहा- नहीं लागू होने देंगे 3-भाषा फॉर्मूला

By विनीत कुमार | Published: August 03, 2020 11:50 AM

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर तमिलनाडु में विवाद और गहरा गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने नई नीति में 3 भाषा फॉर्मूला को दुखद और निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा है कि वे इसे राज्य में लागू नहीं होने देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देतमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने एनईपी में तीन भाषाओं के फॉर्मूले को निराशाजनक बताया पलानीस्वामी ने कहा- दशकों से हम दो भाषाओं के फॉर्मूले को अपना रहे हैं, इसमें बदलाव नहीं होगा

पिछले ही हफ्ते केंद्रीय कैबिनेट से मिली नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 पर विवाद सामने आया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने एनईपी का विरोध जताते हुए कहा है कि इसमें तीन भाषाओं का फॉर्मूला 'दुखद और निराश' करने वाला है।

पलानीस्वामी ने पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्रियों अन्ना दुरई, एमजीआर और जयललिता का जिक्र करते हुए हिंदी को जबरन लागू नहीं करने की बात कही। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस विषय पर फिर से विचार करने का भी आग्रह किया।

पलानीस्वामी की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'एनईपी में तीन भाषाओं वाला फॉर्मूला निराशाजनक है। मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि इस पर फिर से विचार किया जाए। राज्यों को नीतियों को लागू करने दिया जाए। हम दशकों से दो भाषाओं की नीति को अपना रहे हैं। इसमें आगे कोई बदलाव नहीं होगा।' 

मुख्यमंत्री ने 1965 में तमिलनाडु में छात्रों द्वारा हिंदी के विरोध में किए गए प्रदर्शनों का भी जिक्र किया जब कांग्रेस सरकार की ओर से हिंदी को आधिकारिक भाषा बनाने की कोशिश की गई थी।

हालांकि, नई शिक्षा नीति में राज्यों पर ये फैसला छोड़ा गया है कि वे किस तीन भाषा को शामिल किया जाएगा। इसके बावजूद तमिलनाडु में राजनीतिक पार्टियां इसे केंद्र की ओर से राज्य में हिंदी लागू कराने की एक कोशिश के तौर पर देख रही हैं। 

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को कहा था कि किसी भी राज्य पर केंद्र कोई भाषा थोपने की कोशिश नहीं करेगी। तमिलनाडु में नई शिक्षा नीति का विरोध करने वालों का कहना है कि केन्द्र सरकार इसके माध्यम से हिन्दी और संस्कृत को थोपना चाहती है।

निशंक ने इस विवाद पर रविवार को तमिल भाषा में ट्वीट कर कहा, ‘मैं एकबार फिर इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि केन्द्र सरकार किसी राज्य पर कोई भाषा नहीं थोपेगी।’ 

गौरतलब है कि एम.के. स्टालिन नीत द्रमुक और अन्य विपक्षी दलों ने तमिलनाडु में नई शिक्षा नीति का विरोध करते हुए इसकी समीक्षा की मांग की है। शनिवार को डीएमके चीफ ने कहा था कि नई नीति हिंदी और संस्कृत को थोपने की कोशिश है और वे दूसरी राजनीतिक पार्टियों सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ मिलकर इसका विरोध करेंगे।

स्टालिन ने ये आरोप भी लगाया कि अगर यह नीति लागू की गई तो एक दशक में शिक्षा सिर्फ कुछ लोगों तक सिमट कर रह जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव बर्बाद हो जाएंगे, ‘गरीब और गरीब हो जाएंगे।’

टॅग्स :नेशनल एजुकेशन पालिसीशिक्षा मंत्रालयके पलानीस्वामीतमिलनाडु
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेTamilnadu News: सुनकर हो जाएंगे हैरान, नीलामी में एक नींबू 35,000 रुपये में बिका, आखिर क्या है माजरा

पूजा पाठMaha Shivratri 2024: ईशा योग केंद्र में शिवरात्रि के अवसर पर होगा भव्य समारोह, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, शंकर महादेवन समेत ये हस्तियां होंगी शामिल

भारतUPSC CSE 2024: इस दिन होगी आईएएस,आईपीएस बनने के लिए परीक्षा, जानिए कैसे करें आवेदन

क्रिकेटRanji Trophy 2023-24: केंद्रीय अनुबंध से बाहर, अय्यर पर सभी की नजर, 41 बार की चैम्पियन मुंबई के सामने तमिलनाडु, जानें कहां देखें लाइव मैच

भारतLok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण भारत में बीजेपी को बंपर फायदा, 15 पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद शामिल, जानें समीकरण

राजनीति अधिक खबरें

भारतPM Modi Nomination: इतने बजे नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, जानिए समय चुनने के पीछे का महत्व

राजनीतिLok Sabha Elections 2024: जानिए कौन हैं रमेश अवस्थी, 1990 से राजनीति में जुड़े....

राजनीतिLok Sabha Elections 2024: कानपुर में सीएम योगी की ललकार, कहा- तीसरी बार मोदी सरकार, अवस्थी को जिताएं

राजनीतिKanpur LS polls 2024: अक्षरा और मोनालिसा के रोड शो  में उमड़ा जनसैलाब, क्या टूटेगा जीत का रिकार्ड, अवस्थी रचेंगे इतिहास

राजनीतिKanpur LS polls 2024: रोडशो, जयकार और फूलों से स्वागत, पीएम मोदी ने कानपुर में भाजपा प्रत्याशी अवस्थी के समर्थन में किया रोड शो