Tamilnadu News: सुनकर हो जाएंगे हैरान, नीलामी में एक नींबू 35,000 रुपये में बिका, आखिर क्या है माजरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 10, 2024 06:23 PM2024-03-10T18:23:27+5:302024-03-10T18:24:36+5:30

Tamilnadu News: इरोड से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिवगिरि गांव के पास पझापूसियन मंदिर में महाशिवरात्रि उत्सव के दौरान भगवान शिव को नींबू और फल सहित अन्य वस्तुएं चढ़ाई जाती हैं।

Tamilnadu News A lemon sold for Rs 35000 in auction held temple located village in Erode Temple administration officials gave this information | Tamilnadu News: सुनकर हो जाएंगे हैरान, नीलामी में एक नींबू 35,000 रुपये में बिका, आखिर क्या है माजरा

सांकेतिक फोटो

Highlights इरोड के एक श्रद्धालु को एक नींबू 35,000 रुपये में बेचा गया।मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि नीलामी में कम से कम 15 श्रद्धालुओं ने भाग लिया।पुजारी ने नीलाम किए गए नींबू को सबसे अधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति को सौंपा।

Tamilnadu News:तमिलनाडु में इरोड के एक गांव स्थित मंदिर में हुई नीलामी में एक नींबू 35,000 रुपये में बिका। मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। परंपरा के अनुसार, इरोड से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिवगिरि गांव के पास पझापूसियन मंदिर में महाशिवरात्रि उत्सव के दौरान भगवान शिव को नींबू और फल सहित अन्य वस्तुएं चढ़ाई जाती हैं। बाद में इन वस्तुओं की नीलामी की जाती है। मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि नीलामी में कम से कम 15 श्रद्धालुओं ने भाग लिया और इरोड के एक श्रद्धालु को एक नींबू 35,000 रुपये में बेचा गया।

मंदिर के पुजारी ने नीलाम किए गए नींबू को सबसे अधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति को सौंपा। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति सबसे ऊंची बोली लगाता है और नींबू प्राप्त करता है, उसे आने वाले वर्षों में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। 

Web Title: Tamilnadu News A lemon sold for Rs 35000 in auction held temple located village in Erode Temple administration officials gave this information

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे