मेघालय चुनाव: पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर बीजेपी में आए नेता ने कांग्रेस में की वापसी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 6, 2018 03:24 PM2018-02-06T15:24:34+5:302018-02-06T16:33:50+5:30

मेघालय में विधान सभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव परिणाम तीन मार्च को आएगा।

Meghalaya Assembly Election 2018: Inspired by Narendra Modi Manas Chaudhary Joined BJP but Go Back to Congress when his name was not in candidates list | मेघालय चुनाव: पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर बीजेपी में आए नेता ने कांग्रेस में की वापसी

मेघालय चुनाव: पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर बीजेपी में आए नेता ने कांग्रेस में की वापसी

मेघालय चुनाव में बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं , लेकिन चुनाव से पहले बीजेपी के लिए बुरी खबर आई हैं । प्रत्याशियों की सूची आने के बाद दक्षिण शिलांग के जाने-माने नेता मानस चौधरी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया हैं ,और अब वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं । बता दें की दो फरवरी को बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी और इस लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं था बताया जा रहा है इसी कारण मानस चौधरी ने यह कदम उठाया है। 

साल 2017 के जुलाई में ही कांग्रेस के पूर्व मंत्री मानस चौधरी के साथ पूर्व विधायक एफएस काजी भी बीजेपी में शामिल हुए थे। उस समय मानस चौधरी ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया कार्यक्रम से काफी प्रभावित थे इसलिए उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया था । बीजेपी ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष सानबोर शुल्लाई को टिकट दिया है। 



 

बीजेपी छोड़ते ही कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची-
बीजेपी से इस्तीफा के बाद और कांग्रेस ज्वाइन करने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची में उमका नाम देखा गया। मेघालय में 27 फरवरी को  विधान सभा चुनाव होने हैं। राज्य में  विधान सभा की कुल 60 सीटें हैं। मेघालय के साथ ही नागालैंड और त्रिपुरा में भी विधान सभा चुनाव हो रहे हैं। इन दोनों राज्यों में भी विधान सभा की 60-60 सीटें ही हैं। तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम तीन मार्च को आएंगे।

Web Title: Meghalaya Assembly Election 2018: Inspired by Narendra Modi Manas Chaudhary Joined BJP but Go Back to Congress when his name was not in candidates list

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे