उद्धव सरकारः कांग्रेस को कमजोर करने की चल रही साजिश, महासचिव विश्वबंधु राय ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 31, 2020 13:04 IST2020-12-31T13:03:05+5:302020-12-31T13:04:49+5:30
मुंबई कांग्रेस के महासचिव विश्वबंधु राय ने कहा कि उद्धव सरकार में कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने इस संबंध में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी भी लिखी है.

शिवसेना और राकांपा महाराष्ट्र में सरकार चलाने की भूमिका में नजर आ रहे हैं. (file photo)
मुंबईः मुंबईकांग्रेस के महासचिव विश्वबंधु राय ने महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के रवैये पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि उद्धव सरकार में कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने इस संबंध में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी भी लिखी है. उसमें उन्होंने एमवीए सरकार में कांग्रेस को नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाया है.
राय का कहना है कि महाराष्ट्र की एमवीए सरकार का एक साल पूरा हो गया है. कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार में सहयोगी बनी हुई है. शिवसेना और राकांपा महाराष्ट्र में सरकार चलाने की भूमिका में नजर आ रहे हैं, लेकिन राकांपा दीमक की तरह कांग्रेस पार्टी को कमजोर कर रही है.
राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मंत्रियों को महाराष्ट्र सरकार में बड़ी संख्या में जमीनी स्तर पर संगठन का कोई काम नहीं मिल रहा है. आम जनता के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को मंत्रियों के विभाग का पता नहीं है. हमारे सहयोगी रणनीति बनाकर हमारी पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं और खुद की पार्टी को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं.
सोनिया को लिखे पत्र में राय ने कहा कि हम इसे रोकने में विफल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्य की जनता से किए गए वादों पर कोई काम नहीं हो रहा है. पार्टी से पलायन रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की जरूरत है.