रेड जोन में हवाई अड्डे खोलने के केंद्र के फैसले पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा- ये बेहद नासमझी वाला कदम

By विनीत कुमार | Published: May 24, 2020 11:25 AM2020-05-24T11:25:46+5:302020-05-24T11:25:46+5:30

महाराष्ट्र देश भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। मुंबई की बात करें तो यहां संक्रमण के 28,817 मामले आ चुके हैं। मुंबई में अब तक कोरोना से 949 लोगों की मौत हो चुकी है।

Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh On Allowing Flights in red zone says its Extremely ill Advised | रेड जोन में हवाई अड्डे खोलने के केंद्र के फैसले पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा- ये बेहद नासमझी वाला कदम

रेड जोन में हवाई अड्डे खोलने का फैसला नासमझी भरी: महाराष्ट्र (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsहवाई अड्डे फिर से खोलने के केंद्र सरकार के फैसले पर महाराष्ट्र में आनाकानीमहाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख रेड में हवाई अड्डे खोलने को नासमझी भरा कदम बताया है

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच रेड जोन में हवाईअड्डे फिर से खोलने का कदम बेहद नासमझी वाला है। महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी इससे पहले शनिवार को कहा गया कि उसके 19 मई की लॉकडाउन आदेश में बदलाव की प्रक्रिया अभी बाकी है। 

इस आदेश में कहा गया था कि महाराष्ट्र में केवल स्पेशल फ्लाइट ही आने की इजाजत होगी। ये संकेत माना जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार अभी के हालात में घरेलू उड़ानों के लिए तैयार नहीं है। देश में महाराष्ट्र ही कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां अब तक 47 हजार से ज्याका संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी घोषणा कर चुके हैं कि भारत में 25 मई से घरेलू यात्री उड़ान सेवा बहाल हो जाएगी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख ने इस संदर्भ में रविवार को ट्वीट किया, ‘रेड जोन में हवाईअड्डे खोलने की सलाह अत्यंत नासमझी वाली है। केवल यात्रियों की थर्मल जांच करना और लार के नमूने नहीं लेना अपर्याप्त होगा। मौजूदा परिस्थितियों में ऑटो/कैब/बसें चलाना असंभव है। संक्रमित रोगी के आने से रेड जोन पर दबाव और बढ़ जाएगा।’ 

देशमुख ने कहा, ‘ग्रीन जोन से यात्रियों को रेड जोन में आने देने से संक्रमण का जोखिम बढ़ाने की बात समझ में नहीं आती। किसी व्यस्त हवाईअड्डे को सभी कोविड-19 सुरक्षा उपायों के साथ संचालित करने के लिए बड़ी संख्या में कर्मियों की जरूरत होगी और इससे रेड जोन में खतरा बढ़ेगा।’ 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 1577 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक कुल 47,190 मामले सामने आए हैं जिनमें 28,817 मामले मुंबई से हैं। महानगर में संक्रमण से अब तक 949 लोगों की मौत हो चुकी है।

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Web Title: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh On Allowing Flights in red zone says its Extremely ill Advised

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे