मध्य प्रदेश चुनाव 2018: इन खास वोटरों के लिए चुनाव आयोग ने दी कैब की सुविधा, बूथ तक ले जाने का करेगी काम

By मेघना वर्मा | Updated: November 28, 2018 10:54 IST2018-11-28T10:54:53+5:302018-11-28T10:54:53+5:30

पहली बार भोपाल में क्यूबलैस बूथ बनाए गये हैं। इसका लाभ ये होगा कि अब लोगों को लम्बी कतार में नहीं खड़े होना पड़ेगा बल्कि लोग एप के जरिये अपने टाइम को बुक करवा सकेंगे।

madhya pradesh election commission will arrange cab for voters | मध्य प्रदेश चुनाव 2018: इन खास वोटरों के लिए चुनाव आयोग ने दी कैब की सुविधा, बूथ तक ले जाने का करेगी काम

मध्य प्रदेश चुनाव 2018: इन खास वोटरों के लिए चुनाव आयोग ने दी कैब की सुविधा, बूथ तक ले जाने का करेगी काम

मध्य प्रदेश का चुनाव आज यानी 28 नवंबर को होने हैं। पहली बार मध्य प्रदेश के चुनाव आयोग ने खास लोगों के लिए एक खास सुविधा को लागू किया है। इस सुविधा के तहत लोगों को बूथ तक ले जाने का काम किया जाएगा। भोपाल के सीनियर सिटीजन, दिव्यांग जन और गर्भवती महिलाओं को पोलिंग बूथ तक ले जाने के लिए चुनाव आयोग ने 100 से ज्यादा ओला कैब बुक किया है। जो इन लोगों को पोलिंग बूथ तक लेकर आएगा। 

ताकि आसानी से पहुंच सके पोलिंग बूथ 

भोपाल जिले के निर्वाचन अधिकारी सुदाम खाडे ने बताया कि ओला की तरफ से कैब की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा रही है। आयोग की कोशिश है कि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करने आए। जिसकी वजह से ही यह सुविधा मुहैया करवाई जा रही है ताकी लोग आसानी से पोलिंग बूथ तक पहुंच सके।

वापिस भी छोड़ कर आएगी कैब 

सुदाम खाडे के मुताबिक भोपाल जिले में पहले से ही आयोग ने ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई थी जो दिव्यांग या गर्भवती महिलाएं है। उन सभी के यहां कैब भेजी जाएगी और उन्हें अपने घर से पोलिंग बूथ तक ले आएगी। इसके बाद वोटिंग हो जाने के बाद उन्हें वापिस भी छोड़ दिया जाएगा। 

महिलाओं के लिए पिंक पोलिंग बूथ 

पहली बार भोपाल में क्यूबलैस बूथ बनाए गये हैं। इसका लाभ ये होगा कि अब लोगों को लम्बी कतार में नहीं खड़े होना पड़ेगा बल्कि लोग एप के जरिये अपने टाइम को बुक और टोकन नंबर ले लेंगे। फिर अपने बुक करवाए हुए समय पर बूथ जाएं और वोट कर सकेंगे। 

इस बार महिलाओं के लिए पिंक पोलिंग सेंटर भी बनाया गया है यानी इन बूथों का संचाल महिलाओं को दिया गया है। पूरे मध्य प्रदेश में कुल दो हजार पोलिंग बूथ महिलाओं के संचालन में है। वहीं 160 पोलिंग बूथ दिव्यांग कर्मचारी की ओर से संचालित हो रहे हैं। इस बार चुनाव में 3 लाख कर्मचारियों की तैनाती चुनाव के लिए की है। 

Web Title: madhya pradesh election commission will arrange cab for voters

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे