मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जाएंगे दिल्ली

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 24, 2020 19:08 IST2020-06-24T19:08:33+5:302020-06-24T19:08:33+5:30

गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार के जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके लगभग एक माह बाद 21 अप्रैल को शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए, डा. नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंंह, तुलसी सिलावट और गोविन्द सिंह राजपूत को मंत्री बनाया था.

Madhya Pradesh by election Cabinet expansion soon Chief Minister Shivraj Singh Chauhan go to Delhi | मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जाएंगे दिल्ली

मंत्री पद और विधानसभा में इस्तीफा देने वाले सिंधिया समर्थक, अब जल्दी ही मंत्रिमंडल का विस्तार चाहते हैं.

Highlightsमंत्रिमंडल का अपेक्षित विस्तार लटका हुुआ है. मुख्यमंत्री ने कई बार मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए, पर विस्तार नहीं हो पाया. राज्य के 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव आने वाले माहों में घोषित हो सकते हैं, तब शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार एक कार फिर चर्चा में आ गए है. राज्य में जिन 24 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं, उनमें से 22 क्षेत्र ऐसे हैं, जो कांग्रेसी मंत्रियों और 16 विधायकों के इस्तीफे के कारण रिक्त हुए हैं.

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का शीघ्र विस्तार होगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत ने लंबी बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद शीघ्र मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार के जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके लगभग एक माह बाद 21 अप्रैल को शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए, डा. नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंंह, तुलसी सिलावट और गोविन्द सिंह राजपूत को मंत्री बनाया था.

मंत्रिमंडल का अपेक्षित विस्तार लटका हुुआ है

इसके बाद से मंत्रिमंडल का अपेक्षित विस्तार लटका हुुआ है. मुख्यमंत्री ने कई बार मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए, पर विस्तार नहीं हो पाया. अब जबकि राज्य के 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव आने वाले माहों में घोषित हो सकते हैं, तब शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार एक कार फिर चर्चा में आ गए है.

दरअसल राज्य में जिन 24 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं, उनमें से 22 क्षेत्र ऐसे हैं, जो कांग्रेसी मंत्रियों और 16 विधायकों के इस्तीफे के कारण रिक्त हुए हैं. मंत्री पद और विधानसभा में इस्तीफा देने वाले सिंधिया समर्थक, अब जल्दी ही मंत्रिमंडल का विस्तार चाहते हैं, ताकि वे अपनी राजनीतिक जमीन को बचाये रख सकें.

संभावित विस्तार में 22 से 24 लोगों के शामिल किए जाने की संभावना बताई जा रही है, इसमें से लगभग आधे लोग वह होेंगे जो सिंधिया के साथ बगावत कर भाजपा में आए. शेष भाजपा के पुराने लोगों को मंत्रिमंडल में शरीक किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया. राहुल गांधी जैसे लोग घटिया स्तर की राजनीति कर रहे हैं और घटिया शब्द भी इनके लिए छोटा है. इनकी ऐसी मानसिकता है जो देश की सेनाओं का मनोबल गिराए जो हमारे विरोधियों को ताकत दे. शिवराज सिंह ने कहा ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध भी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह देश की जनता ने बता दिया है कि देश प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में सुरक्षित है. देश प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास करता है. राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि देश का मान गिरा रहे हैं. राहुल बाबा सूरज पर थूकोगे तो थूंक पलट कर आपके ऊपर ही आएगा.


 

Web Title: Madhya Pradesh by election Cabinet expansion soon Chief Minister Shivraj Singh Chauhan go to Delhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे