मध्य प्रदेशः कमलनाथ का सीएम पर पलटवार, 15 वर्ष सिर्फ तमाशा किया, वह आइफा पर सवाल कर रहे 

By शिवअनुराग पटैरया | Published: October 2, 2020 08:08 PM2020-10-02T20:08:17+5:302020-10-02T20:08:37+5:30

शिवराज जिन्होंने 15 वर्ष सिर्फ तमाशा किया वो आइफा के आयोजन को तमाशा बता रहे हैं. कमलनाथ ने राजधानीभोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिन शिवराज के राज में प्रदेश की पहचान माफियाओं से थी मिलावट खोरो से थी, उनको तो ऐसे आयोजन तमाशे ही लगेंगे.

Madhya Pradesh bhopal Congress attack Chief Minister Shivraj Singh Chauhan's Kamal Nath 15 years IIFA | मध्य प्रदेशः कमलनाथ का सीएम पर पलटवार, 15 वर्ष सिर्फ तमाशा किया, वह आइफा पर सवाल कर रहे 

चिंता ना करें, जनता को गवाह बना कर चुनाव के बाद इन सब से भी हिसाब लूंगा.

Highlightsयह जनता तय करती है कि क्या तमाशा है और क्या गैर तमाशा है, शिवराज यह तय करने वाले कौन? हमने आइफा के लिए 1 रुपए का भी ना बजट में कोई प्रावधान किया और ना ही कोई आवंटन किया. भाजपा का बिल्ला जेब में लिए घूम रहे अधिकारियों की पोस्टिंग उपचुनाव वाले क्षेत्रों में की जा रही है.

भोपालः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आइफा अवार्ड के आयोजन को तमाशा बताने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह जनता तय करती है कि क्या तमाशा है और क्या गैर तमाशा है, शिवराज यह तय करने वाले कौन?

वह शिवराज जिन्होंने 15 वर्ष सिर्फ तमाशा किया वो आइफा के आयोजन को तमाशा बता रहे हैं. कमलनाथ ने राजधानीभोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिन शिवराज के राज में प्रदेश की पहचान माफियाओं से थी मिलावट खोरो से थी, उनको तो ऐसे आयोजन तमाशे ही लगेंगे.

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ भी शर्मा जाए. कभी कहते हैं कि आईफा के लिए हमारी सरकार ने पैसे का आवंटन किया, जबकि हमने आइफा के लिए 1 रुपए का भी ना बजट में कोई प्रावधान किया और ना ही कोई आवंटन किया.

कमलनाथ ने कहा कि लोकमिर्नाण मंत्री गोपाल भार्गव ने अपनी विधानसभा क्षेत्र गढ़ाकोटा के स्वास्थ्य केंद्र के दौरे के दौरान खुद देखा कि डाक्टर, नर्स यहां तक की चपरासी तक गायब है. उन्होंने सच को स्वीकार किया, उन्हें बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं आगे भी वे इसी प्रकार सच बोलते रहेंगे.

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भाजपा शासकीय तंत्र के भरोसे चुनाव जीतना चाहती है, उसे जनता पर भरोसा नहीं है इसीलिए भाजपा का बिल्ला जेब में लिए घूम रहे अधिकारियों की पोस्टिंग उपचुनाव वाले क्षेत्रों में की जा रही है.

मैं पुलिस से कहना चाहता हूं कि वह अपनी वर्दी की इज्जत रखें और जो अधिकारी भाजपा का बिल्ला जेब में रखकर काम कर रहे हैं, उन्हें भी कहना चाहता हूं कि चिंता ना करें, जनता को गवाह बना कर चुनाव के बाद इन सब से भी हिसाब लूंगा.

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Congress attack Chief Minister Shivraj Singh Chauhan's Kamal Nath 15 years IIFA

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे