उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने मोदी की तुलना गौतम बुद्ध और महावीर से की है। सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजीत सिंह की मोदी पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी पर जवाब दिया।
बलिया विधानसभा के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गौतम बुद्ध, महावीर स्वामी और नरेन्द्र मोदी जैसे लोग हमेशा विश्व को नई दिशा दिखाते हैं, ऐसे लोग पूरी दुनिया को एक परिवार का हिस्सा मानते हैं। ऐसे महान पुरुष कभी- कभी ही जन्म लेते हैं
इससे पहले आरएलडी के प्रमुख ने बुधवार को मोदी पर टिप्पणी कर कहा था कि "जो लोग महिलाओं के वकील बन कर उनके अधिकारों और ट्रिपल तलाक की बात करते है उन्होंने अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया।"
अजीत सिंह ने कहा था कि नरेंद्र मोदी झूठ नहीं बोलता, इसने आजतक सच नहीं बोला है। बच्चो को कहते हैं सच बोला करो, इसके (नरेंद्र मोदी) मां-बाप ने नहीं सिखाया। अजीत सिंह पर जवाबी हमला करते हुए बलिया के एमएलए ने कहा कि "जब कोई पूरी दुनिया को अपना परिवार मानता है, उसके लिए अपना परिवार जैसा कुछ नहीं होता है।"
आरएलडी प्रमुख के आरोप पर बोलते हुए बीजेपी के एमएलए ने कहा कि " अजीत सिंह, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को झूठ बोलने में पीएचडी और साहित्य में डॉक्टरेट की उपाधि मिली है। बीजेपी के लोग कभी झूठ नहीं बोलते है और ना ही झूठ के आधार पर राजनीति करने का विचार कर करते है।"