लोकसभा चुनाव: अमित शाह का सपा-बसपा गठबंधन पर आरोप, यूपी में महामिलावट वालों ने दिया बाहुबलियों को टिकट

By भाषा | Published: April 29, 2019 02:46 PM2019-04-29T14:46:05+5:302019-04-29T14:46:05+5:30

lok sabha election 2019: BJP president amit shah attacks on SP-BSP in Chitrakoot Up election rally | लोकसभा चुनाव: अमित शाह का सपा-बसपा गठबंधन पर आरोप, यूपी में महामिलावट वालों ने दिया बाहुबलियों को टिकट

लोकसभा चुनाव: अमित शाह का सपा-बसपा गठबंधन पर आरोप, यूपी में महामिलावट वालों ने दिया बाहुबलियों को टिकट

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि महामिलावट वालों ने उत्तर प्रदेश में बाहुबलियों को टिकट दिया है लेकिन अब यहां बाहुबलियों की नहीं चलती।

शाह ने यहां विजय संकल्प रैली में कहा, ''महामिलावट वाले अभी भी नहीं समझ पा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश बदल गया है। यहां से उन्होंने बाहुबलियों को टिकट दिए हैं ... अब उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार है।'' उन्होंने कहा, ''यहां अब बाहुबलियों की नहीं चलती। अब बाहुबलियों को उलटा लटका कर सीधा करने का काम किया जाता है।''

शाह ने कहा कि ये 'मोदी मोदी' का नारा सिर्फ नारा नहीं है बल्कि सवा सौ करोड़ लोगों का आशीर्वाद है। देश के सभी लोग फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी महागठबंधन के महामिलावटी नेता हैं। अगर देश में थोड़ी-सी गर्मी बढ़ जाए तो वो छुट्टी लेकर देश से बाहर चले जाते हैं। तब उनको उनकी मां भी ढूंढ नहीं पाती हैं। 

Web Title: lok sabha election 2019: BJP president amit shah attacks on SP-BSP in Chitrakoot Up election rally