Swati Maliwal Assault Case: केजरीवाल के 'विभव कुमार' की मुश्किल बढ़ी, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा समन

By धीरज मिश्रा | Published: May 16, 2024 02:36 PM2024-05-16T14:36:46+5:302024-05-16T14:42:33+5:30

Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए विभव कुमार की मुश्किल बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

Swati Maliwal assault case NCW summons Bibhav Kumar Arvind Kejriwal sanjay singh delhi police | Swati Maliwal Assault Case: केजरीवाल के 'विभव कुमार' की मुश्किल बढ़ी, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा समन

फाइल फोटो

Highlightsस्वाति मालीवाल मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लियाआयोग ने विभव कुमार को 17 मई को बुलायासीएम आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट

Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए विभव कुमार की मुश्किल बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और पूर्व दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर मारपीट करने के आरोप में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने संज्ञान लिया है। आयोग ने विभव कुमार को तलब किया। आयोग ने इस संबंध में एक सर्कुलर भी जारी किया है। जिसमें विभव कुमार को आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

विभव कुमार को 17 मई को बुलाया गया है। सोमवार को दिल्ली पुलिस की पीसीआर पर सीएम आवास से एक महिला कॉलर ने कॉल कर बताया था कि उन पर हमला किया गया है। यह कॉल स्वाति मालीवाल ने किया है। वहीं, इस मामले में आप के वरिष्ठ सांसद संजय सिंह ने बीते दिनों पहले प्रेस वार्ता कर इस बात को उजागर किया था कि स्वाति ने जो आरोप विभव कुमार पर लगाए वह सही हैं।

संजय सिंह ने कहा कि सीएम केजरीवाल के संज्ञान में यह मामला है। हालांकि, जब सीएम केजरीवाल से गुरुवार को लखनऊ में मीडिया ने स्वाति मालीवाल से जुड़े मामले में सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से बचते दिखे। वहीं, एक टीवी न्यूज चैनल की रिपोर्टर के द्वारा नई दिल्ली से आप उम्मीदवार सोमनाथ भारती से सवाल किया गया तो वह भड़क गए। वह बोले कि वह अभी चुनाव में व्यस्थ हैं।

स्वाति मामले में दिल्ली बीजेपी के नेता लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। बीते दिनों दिल्ली बीजेपी विंग की महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। बीजेपी नेताओं का कहना है कि सीएम आवास पर यह सब हुआ, इसलिए उन पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। साथ ही केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाए। बीजेपी नेताओं का कहना है कि घटना के 72 घंटे हो गए हैं। लेकिन, अभी तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है। वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसर स्वाति मालीवाल का बयान लेने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं।

Web Title: Swati Maliwal assault case NCW summons Bibhav Kumar Arvind Kejriwal sanjay singh delhi police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे