नई दिल्लीः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए वह किसी भी पार्टी के साथ जा सकते है।
सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि हम देश भर में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार में हमारे 5 विधायक हैं। गुजरात के नगर पालिका चुनाव में जोरदार प्रदर्शन किया। शिवसेना का हम विरोध करते रहेंगे। छोटे स्तर पर चुनाव के लिए हम काम करते हैं।
इम्तियाज जलील ने कहा कि शिवसेना के साथ बदलाव नहीं आया है। हम अपने क्षेत्र में काम करने के लिए शिवसेना से हाथ मिलाया। भाजपा को दूर रखने के लिए शिवसेना से हाथ मिलाया है। हम भाजपा के बी टीम नहीं है। एक कहावत है, नाच न जाने आंगन टेढ़ा।
हम किसी के साथ गोटियां नहीं खेलते हैं। हम राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव और शरद पवार से पूछ कर चुनाव नहीं लड़ेंगे। देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है। 2014 चुनाव के बाद देश में हालत बहुत खराब है। भाजपा सरकार में सभी का बुरा हाल है। कांग्रेस को बस बहाना चाहिए।
मेयर चुनाव में हम फायदे देखते है। भारतीय जनता पार्टी को दूर रखने के लिए हम किसी से भी हाथ मिला सकते हैं। अमरावती में भाजपा को दूर रखने के लिए हमने शिवसेना से हाथ मिलाया। हम भाजपा के बी टीम नहीं है। कांग्रेस हार पर बहाना बनाती है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), छोटूभाई वासवा की अगुवाई वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन करके गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ी थी। औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर सफलता का स्वाद चखने के बाद अब उनकी पार्टी गुजरात के राजनीतिक परिदृश्य में कदम रखने की योजना बनाई है।