कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर बढ़ा अत्याचार

By IANS | Updated: February 24, 2018 23:26 IST2018-02-24T23:26:08+5:302018-02-24T23:26:08+5:30

उन्होंने कहा कि बासवन्ना कहते थे- किसी को तकलीफ मत पहुंचाओ। लेकिन मोदी की सरकार में दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है।

Karnataka Assembly Elections 2018: Rahul Gandhi targets Modi government, said - Increased atrocities on Dalits, tribals and minorities | कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर बढ़ा अत्याचार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर बढ़ा अत्याचार

अठाणी (कर्नाटक), 24 फरवरी: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देजनर इन दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय कर्नाटक के दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने 12वीं सदी के समाज सुधारक बासवन्ना के उपदेशों का जिक्र करते हुए शनिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी ने कर्नाटक में पिछले पांच साल में स्वच्छ प्रशासन दिया है।

यहां बेलागावी जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "बासवन्ना उपदेशों पर अमल करते हुए हमारी पार्टी पिछले पांच साल में कर्नाटक में स्वच्छ प्रशासन दिया है। हमने तेजी से विकास किया है और कोई झूठा वादा नहीं किया है।"

राहुल गांधी पूर्व में बंबई-कर्नाटक क्षेत्र का हिस्सा रहे प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। गांधी ने कहा, "दक्षिण भारत के इस प्रांत में कांग्रेस ने सही मायने में बासवन्ना के आर्ष वचनों को ग्रहण किया है और जो वह कहते थे, उसका अनुकरण किया है।"

उन्होंने कहा कि बासवन्ना कहते थे- किसी को तकलीफ मत पहुंचाओ। लेकिन मोदी की सरकार में दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। राहुल ने कहा, "हमने अक्का महादेवी जयंती और कित्तूर की रानी चेन्नमा जयंती मनानी शुरू की। भाजपा सिर्फ बोलती है और जब वह 2008 से 13 तक सत्ता में थी, तब राज्य में उसने कुछ नहीं किया। भ्रष्टाचार के कारण हर साल भाजपा का मुख्यमंत्री बदलता रहा।"

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2018: Rahul Gandhi targets Modi government, said - Increased atrocities on Dalits, tribals and minorities

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे