दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर हंगामा बरपा हुआ है। भारत में भी कोरोना के 75 मामले सामने आ चुके हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने किसी भी सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, स्पोर्ट ईवेंट होने पर रोक लगा दी, जिसपर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने हमला बोला है और कहा है कि उम्मीद है ये ऑर्डर शाहीन बाग पर भी लागू होगा।
कपिल मिश्रा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, 'उम्मीद है ये ऑर्डर शाहीन बाग पर भी लागू होगा। शाहीन बाग और निजामुद्दीन में बैठी भीड़ को भी तुरंत हटाया जाए। कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में सभी सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, स्पोर्ट्स, सिनेमा, तमाशे पर बैन। अरविंद केजरीवाल अपने DM, SDM से तुरंत शाहीन बाग खाली करवाइए।'
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली सरकार ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सभी स्पोर्ट ईवेंट (इसमें आईपीएल भी शामिल है), बड़े सेमिनार, कॉन्फ्रेंस आदि के आयोजन पर पाबंदी लगा दी है। सभी डीएम, एसडीएम अपने क्षेत्रों में कोरोना संबंधी आदेशों के पालन पर निगरानी रखेंगे। हम सबको मिलकर इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोकना है।'
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के छह मामले सामने आ चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 10, कर्नाटक में पांच, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। केरल में 17 मामले सामने आए हैं। इनमें वे तीन लोग भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि देश में 75 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इनमें इटली के 16 पर्यटक जबकि कनाडा का एक नागरिक हैं।