लाइव न्यूज़ :

कमलनाथ का मोदी और योगी पर तंज, 'कोई भी अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का श्रेय लेने की कोशिश करे तो...'

By भाषा | Updated: August 6, 2020 05:46 IST

Ram Mandir Bhoomi Pujan:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार (5 अगस्त) भूमि पूजन संपन्न हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी सीएम योगी सहित अन्य विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Open in App
ठळक मुद्देआज का दिन देश के लिए ऐतिहासिक है। बहुत समय से हर भारतवासी की आशा एवं आकांक्षा थी कि राम मंदिर का निर्माण हो: कमलनाथकमलनाथ ने कहा, अगर देश के सभी सीएम राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होते तो और भी अच्छा होता।

भोपाल:अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए बुधवार (पांच अगस्त) को हुए भूमि पूजन एवं शिलान्यास को ऐतिहासिक बताते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि कोई भी व्यक्ति अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का श्रेय लेने की कोशिश करे तो यह गलत है। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने राम मंदिर का ताला खुलवाया था और बहुत समय से हर भारतवासी की आकांक्षा थी कि राम मंदिर का निर्माण हो।

भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के मुख्यद्वार पर भगवान श्रीराम की तस्वीर के सामने बुधवार शाम को दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव का शुभारम्भ करने एवं आरती कर भगवान श्रीराम का पूजन करने के बाद कमलनाथ ने मीडिया को बताया, ‘‘आज का दिन देश के लिए ऐतिहासिक है। बहुत समय से हर भारतवासी की आशा एवं आकांक्षा थी कि राम मंदिर का निर्माण हो।’’ 

राजीव गांधी ने 1989 में कहा था कि रामराज्य लाऊंगा, राम मंदिर बनना चाहिए: कमलनाथ

उन्होंने कहा, ‘‘आज से राम मंदिर का निर्माण शुरू होने जा रहा है। इसलिए आज हम सभी के लिये ख़ुशी का क्षण है।’’ कमलनाथ ने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने 1985 में राम मंदिर का ताला खुलवाया था और यह भावना उस समय से ही जुड़ी थी। 

उन्होंने कहा,  राजीव गांधी ने 1989 में कहा था कि रामराज्य लाऊंगा, राम मंदिर बनना चाहिए। यह कोई आज की बात नहीं है और आज इसका कोई श्रेय लेने की कोशिश करें तो यह गलत है।’’

कमलनाथ बोले- खुशी होती अगर देश का हर सीएम उस राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होता

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे तो खुशी होती आज जो निर्माण शुरू हुआ है, उसमें अपने देश का हर मुख्यमंत्री होता, अपने देश की हर जाति के प्रतिनिधि होते, हर धर्म के प्रतिनिधि होते, क्योंकि यह देश किसी एक का नहीं है, उत्तर का नहीं है, दक्षिण का नहीं है, पूर्व का नहीं है,पश्चिम का नहीं है।’’ 

कमलनाथ ने कहा, ‘‘आज आयोजन को सीमित किया गया। मुझे पता है कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है, लेकिन व्यवस्था कर 100-150 लोगों को बुलाया जा सकता था। हमारे देश की पहचान विभिन्नता से है, अनेकता में एकता से है। हमारे देश में कितने धर्म है, कितनी भाषाएं है, कितनी जातियां है, कितने देवी-देवता हैं। यह विश्व के किसी देश में है क्या?’’ उन्होंने कहा कि यदि ऐसा किया जाता तो यह देश का नहीं, विश्व का कार्यक्रम होता। पूरा विश्व देखता कि पूरा भारत एक मत से इसके पीछे खड़ा है। 

टॅग्स :कमलनाथमध्य प्रदेशराम मंदिरअयोध्याभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)राजीव गाँधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतराम मंदिर में ध्वज फहराने पर पाक की टिप्पणी पर भारत ने की कड़ी निंदा, कहा- 'उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं'

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

भारतVIDEO: राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को आज ध्वजारोहण के बाद शांति मिली होगी, भागवत

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा