कमल हासन की राजनैतिक पार्टी के ऐलान समारोह में उमड़ा हुजूम, बोले- 'नालई नमाधे'

By भारती द्विवेदी | Updated: February 21, 2018 18:41 IST2018-02-21T18:10:29+5:302018-02-21T18:41:16+5:30

तमिलनाडु की राजनीति के लिए कमल हासन ने नारा दिया है, 'नालई नमाधे', हिंदी में इसका मतलब हुआ, 'कल हमारा है।'

Kamal Hassan launches his party the name of the party will be announced soon | कमल हासन की राजनैतिक पार्टी के ऐलान समारोह में उमड़ा हुजूम, बोले- 'नालई नमाधे'

कमल हासन की राजनैतिक पार्टी के ऐलान समारोह में उमड़ा हुजूम, बोले- 'नालई नमाधे'

मदुरै, 21 फरवरी: कमल हासन मदुरै में बुधवार को अपनी राजनीतिक पारी की आधिकारिक शुरुआत करेंगे। उनके पार्टी लॉन्च के लिए मदुरै में लोगों का हुजुम उमड़ा हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार वह आज ही अपनी पार्टी का आधिकारिक लॉन्च कर देंगे। संभवतः आज ही पार्टी के झंडे और नाम की घोषणा कर दी जाएगी। इस लॉन्च में जितने भी लोग वॉलियंटर कर रहे सबने कमल हासन की फोटो वाली टीशर्ट पहन रखी है। इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शामिल होने की खबरें हैं। जानकारी के अनुसार यहां अरविंद केजरीवाल जनसभा को संबोधित भी कर सकते हैं।


अभिनेता से नेता बनने रहे कमल हासन ने बुधवार को दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के घर रामेश्वरम पहुंचे और वहां उनके भाई और बाकी परिवारों से मुलाकात की। फिर कमल हासन ने रामेश्वरम स्थित अब्दुल कलाम के घर से मदुरै तक एक रोड शो किया। मदुरै पहुंचकर कमल हासन अपनी राजनीतिक पार्टी और उसके झंडे का उद्घाटन करने वाले हैं। तमिलनाडु की राजनीति के लिए कमल हासन ने नारा दिया है, 'नालई नमाधे', हिंदी में इसका मतलब हुआ, 'कल हमारा है।'

रामेश्वरम में एपीजे अब्दुल कलाम की फैमिली से मिलने के बाद अभिनेता ने ट्वीट किया, "साधारण शुरुआत से महानता आ सकती है। वास्तव में यह केवल सरलता से आ सकती है। अपनी यात्रा की शुरुआत महान व्यक्ति के साधारण घर से कर के खुशी हो रही है।"

जानकारी के अनुसार, "कमल यहां के बाद मंडपम में एक सरकारी स्कूल जाने वाले थे, जहां कलाम ने पढ़ाई की थी, लेकिन जिलाधिकारी ने इसकी अनुमति नहीं दी।" एक हिंदू संगठन के नेता ने एक टीवी चैनल से कहा कि उनलोगों ने कमल के स्कूल आने का विरोध किया, क्योंकि वह राजनीतिक फायदा उठाना चाहते थे।

बाद में रामेश्वरम में मछुआरा समुदाय के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "यह तमिलनाडु का सबसे महत्वपूर्ण उद्योग है। मैं मछुआरों के विचार सुनने के लिए दोबारा आऊंगा।" रामेश्वरम में कई 'नालाई नामाधे(कल हमारा है)' लिखे हुए कई झंडे सफेद रंग में दिखे, जिस पर काले रंग में तमिलनाडु का नक्शा बना हुआ था।

कमल हासन की राजनीति में एंट्री पर बाकी पार्टियों में खलबली

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु ईकाई की नेता तमिलसाई सुंदरराजन ने पत्रकारों से कहा, 'ऐसा लगता है कि कमल ने किसी के साथ स्पर्धा करने के लिए अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरुआत की है।' उन्होंने कहा, "कोई भी अपनी पार्टी बना सकता है, तमिलनाडु उस स्थिति में नहीं है कि उसे केवल कमल ही बचा सकते हैं।'

दूसरी ओर दलित नेता थोल थिरुमावलन ने पत्रकारों से कहा कि कमल और रजनीकांत तमिलनाडु में डीएमके को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा के एजेंट है। इससे पहले मंगलवार शाम यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(द्रमुक) ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि कागज के वे फूल, जिनमें खुशबू नहीं होती, वे केवल एक मौसम में खिलते हैं, लेकिन जल्द ही मुरझा जाते हैं।

मदुरै पहुंचने पर कमल हासन ने पत्रकारों से कहा, "मदुरै में पार्टी का झंडा शाम को फहराएगा, और उस समय झंडे के पीछे के विचार के बारे में बताया जाएगा।"

इससे पहले दिन में, अभिनेता सीमान ने चेन्नई में कमल के घर पर उनसे मुलाकात की थी। सीमान ने रजनीकांत के तमिल मूल का नहीं होने पर उनका जोरदार विरोध किया था। उन्होंने पत्रकारों से कहा, "कमल ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्होंने महसूस किया कि उन्हें उनके(कमल) घर जाना चाहिए, क्योंकि वह उनसे बड़े हैं।"

कमल ने द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि से आशीर्वाद लेने के लिए गोपालपुरम स्थित उनके आवास पर उनसे मुलाकात की थी। स्टालिन भी उस वक्त वहां उपस्थित थे।

Web Title: Kamal Hassan launches his party the name of the party will be announced soon

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे