लाइव न्यूज़ :

बिहार चुनाव में मिले झटकों के बाद जेडीयू में मंथन, बदले गए 41 जिलों के अध्‍यक्ष, दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी

By एस पी सिन्हा | Updated: January 27, 2021 18:11 IST

जेडीयू ने बिहार चुनाव में मिले सबक के बाद पार्टी में बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारी कर ली है. पार्टी में लगातार मंथन जारी है. इस बीच कई जिलों के अध्यक्षों को बदल दिया गया है.

Open in App
ठळक मुद्देजदयू में जारी है लगातार मंथन और समीक्षाओं का दौर, कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैंजेडीयू ने 41 जिलों के अध्‍यक्षों को एक साथ बदल दिया, हेवीवेट माने जाने वाले नेताओं को जिम्मेदारीपार्टी ने सांसद से लेकर मंत्री-विधायक रह चुके नेताओं को जिलाध्यक्ष बनाया है, पार्टी मुखपत्र को भी 6 भाषाओं में छापने की तैयारी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में लगे झटके के बाद चेते नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के तकरीबन सभी जिलाध्यक्षों को बदल दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में उम्‍मीदों के अनुसार प्रदर्शन न कर पाने को लेकर जदयू में लगातार मंथन और समीक्षाओं का दौर जारी है. 

इसके साथ ही संगठन को मजबूती देने के लिए कई बदलावों की शुरुआत भी कर दी गई है. पार्टी ने 41 जिलों के अध्‍यक्षों को एक साथ बदल दिया है. चुनाव हारने वाले मंत्री-विधायकों के साथ-साथ हेवीवेट माने जाने वाले नेताओं को अब जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है. 

संतोष निराला समेत कई नेताओं को जिम्मेदारी

जदयू ने पूर्व मंत्री संतोष निराला, पूर्व विधायक राहुल शर्मा जैसे कई नेताओं को जिलाध्यक्ष बनाया है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से जारी जिलाध्यक्षों की सूची में ऐसे कई नाम हैं जो पिछला चुनाव हार गये थे. पार्टी ने सांसद से लेकर मंत्री-विधायक रह चुके नेताओं को जिलाध्यक्ष बनाकर मैदान में उतारा है. 

कुछ अपवादों को छोड़ बाकी सभी पुराने जिलाध्यक्षों को बदल दिया गया है. अभी हाल में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का पद छोड़कर आरसीपी सिंह को कमान सौंप दी थी. 

आरसीपी सिंह (फाइल फोटो)

प्रदेश अध्‍यक्ष अध्‍यक्ष बशिष्‍ठ नारायण सिंह ने भी सेहत का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया था. उनकी जगह उमेश कुशवाहा को प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया है. सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्‍द पार्टी में कई अन्‍य स्‍तरों पर बदलाव देखने को मिल सकता है. 

जेडीयू ने अपने मुखपत्र को अब 6 भाषाओं में छापेगी

इस बीच अपनी पैठ बढाने के लिए जदयू अपने मुखपत्र 'जदयू संधान' का प्रकाशन दो से बढाकर छह भाषाओं में करने की योजना बनाई है. इसके संकेत आरसीपी ने दिए हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि जिस पार्टी में विचारों की धार होगी, वही आगे चलेगी. 

उन्‍होंने कहा कि 'जदयू संधान' का उद्देश्य पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है. धार अगर पार्टी में है तो जीवंत रहेगी. जो दल जनकल्याण के लिए समर्पित है, वह आगे भी चलता रहेगा. 

जदयू संधान का प्रकाशन फिलहाल हिंदी व अंग्रेजी में हो रहा है. आरसीपी ने बताया कि शीघ्र ही इसका उर्दू संस्करण भी आएगा. उन्होंने कहा कि इस पत्रिका को भविष्य में मैथिली, भोजपुरी तथा अंगिका में भी निकाला जाएगा. हर संस्‍करण के लिए बुद्धिजीवी प्रकोष्‍ठ के पदाधिकारियों को संपादन के लिए जिम्‍मेदारी दी गई है. 

पत्रिका के लिए सामग्री जुटाने का काम भी पार्टी नेता ही करते हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू संधान लोगों से जुडने और उन तक पार्टी का संदेश पहुंचाने का बड़ा माध्यम साबित होगा.

टॅग्स :जेडीयूनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा