लाइव न्यूज़ :

श्रीनगर के मेयर अजीम मट्टू को पद से हटाया, नेकां ने चार पार्षदों को निकाला, कुल 70 में से 42 वोट प्रस्ताव के पक्ष में पड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 16, 2020 19:53 IST

श्रीनगर नगर निगम के महापौर जुनैद अजीम मट्टू को पद से हटा दिया गया। पार्षदों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर हटा दिया। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने 4 पार्षदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देपीपुल्स कांफ्रेंस के नेता मट्टू को दो साल पहले श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) का महापौर चुना गया था। मट्टू ने खुद को पद से हटाये जाने की जानकारी ट्विटर पर दी। कुल 70 में से 42 वोट प्रस्ताव के पक्ष में पड़े। उन्होंने ट्वीट किया, ''एसएमसी में मेरे और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के खिलाफ प्रस्ताव पारित हो गया है।

श्रीनगरः श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) के महापौर जुनैद अजीम मट्टू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद मंगलवार को उन्हें पद से हटा दिया गया।

पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता मट्टू को दो साल पहले श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) का महापौर चुना गया था। तब से ही उनके चुनाव को लेकर विवाद चल रहा था। मट्टू ने खुद को पद से हटाये जाने की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्वीट किया, ''एसएमसी में मेरे और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के खिलाफ प्रस्ताव पारित हो गया है। कुल 70 में से 42 वोट प्रस्ताव के पक्ष में पड़े।

भाजपा, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कुछ निर्दलीय पार्षदों ने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के खिलाफ वोट दिया जबकि कांग्रेस ने अपने 28 पार्षदों को व्हिप जारी कर मतदान में हिस्सा नहीं लेने के लिये कहा था। उन्होंने कहा, ''मैं निगम के फैसले का सम्मान करता हूं।'' मट्टू के खिलाफ पहले भी अविश्वास प्रस्ताव पेश किए गए, लेकिन वे पारित नहीं हो सके थे। उन्होंने दावा किया कि नेशनल कांफ्रेंस और भाजपा ने हाथ मिला लिया है।

मट्टू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने पर नेकां ने चार पार्षदों को निकाला

श्रीनगर के महापौर जुनैद अजीम मट्टू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने के कारण नेशनल कांफ्रेंस ने मंगलवार को चार पार्षदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इस मतदान के कारण मट्टू को महापौर का पद गंवाना पड़ा।

नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार ने बयान जारी कर बताया, 'गुलाम नबी सूफी, दानिश भट, नीलोफर और माजिद शुल्लू को पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी ने व्हिप जारी कर पार्षदों को मतदान से अनपस्थित रहने के लिये कहा था।' प्रवक्ता ने कहा, 'इन नेताओं को व्हिप का उल्लंघन करने के कारण पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ने बर्खास्त कर दिया गया है।' अतीत में अविश्वास प्रस्ताव में विजयी रहे मट्टू ने ट्विटर पर अपनी हार की घोषणा की । मट्टू ने कहा कि मैं निगम के फैसले का सम्मान करता हूं।

पीडीपी की एक पार्षद भाजपा में शामिल

पीडीपी की एक पार्षद भाजपा में शामिल हो गयीं और उन्होंने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के साथ ही नयी ऊर्जा से लोगों की सेवा के लिए काम करने का संकल्प लिया। अधिवक्ता जसमीत कौर का जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना और पूर्व मंत्री प्रिया सेठी तथा महासचिव (संगठन) अशोक कौल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।

जसमीत कौर पीडीपी महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष भी थीं। रैना ने पुरानी पार्टी छोड़ने के फैसले के लिए पूर्व पीडीपी नेता की सराहना की और आरोप लगाया कि उस पार्टी ने लोगों के "भरोसे को तोड़ा’’ है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ऐसी पार्टियां कभी भी आम जनता की सेवा करने का इरादा नहीं रखतीं, बल्कि वे सत्ता की राजनीति करती हैं और वे केवल एक परिवार के हितों की रक्षा करती हैं। उन्होने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियों ने हर मौके पर जनता का शोषण किया है और अब उन्हें उनका वास्तविक स्थान दिखाने की बारी लोगों की है। 

टॅग्स :जम्मू कश्मीरश्रीनगरभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसजम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंसजम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा