जम्मू-कश्मीर: पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी, 777 मतदान केंद्र हैं अति-संवेदनशील

By भाषा | Updated: November 27, 2018 11:09 IST2018-11-27T11:09:48+5:302018-11-27T11:09:48+5:30

जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव का पहला चरण 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 74.1 फीसदी मतदान हुआ था। 20 नवंबर को हुए दूसरे चरण के चुनाव में 71.1 फीसदी मतदान हुआ था।

Jammu and Kashmir Panchayat elections fourth phase polling today | जम्मू-कश्मीर: पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी, 777 मतदान केंद्र हैं अति-संवेदनशील

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

श्रीनगर, 27 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 2,600 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। यहां पंचायत चुनाव नौ चरण में होने हैं।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि चौथे चरण में 2,618 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। इनमें से 639 मतदान केंद्र कश्मीर संभाग में और 1,979 केंद्र जम्मू संभाग में हैं।

सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुआ मतदान दोपहर दो बजे तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि कश्मीर संभाग के 571 मतदान केंद्रों और जम्मू संभाग के 206 मतदान केंद्रों समेत कुल 777 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

इस चरण में 339 सरपंच पदों और 1,749 पंच पदों के लिए कुल 5,470 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस चरण में कुल 99 सरपंच और 969 पंच निर्विरोध चुने गए हैं।

चुनाव का पहला चरण 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 74.1 फीसदी मतदान हुआ था। 20 नवंबर को हुए दूसरे चरण के चुनाव में 71.1 फीसदी मतदान हुआ था।

तीसरे चरण में 75.2 फीसदी मतदान हुआ था।

Web Title: Jammu and Kashmir Panchayat elections fourth phase polling today

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे