गुजरात और हिमाचल के शुरुआती रुझानों के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोती ने EVM में गड़बड़ी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, "मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि EVM में किसी भी तरह की छेड़छाड़ संभव नहीं है। हमने सभी पोलिंग बूथ पर वीवीपैट का इंतजाम किया था। इसमें मतदाताओं को यह पता चल चुका था कि उन्होंने वोट किस पार्टी दिया है।"
जोती ने आगे कहा, "गुजरात में भारी सुरक्षा के भीतर वोटों की गिनती की जा रही है। राज्य चुनाव आयुक्त खुद इसकी देखरेख कर रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया पर जितने भी आरोप लगे हैं वो सही नहीं हैं।"
हार्दिक ने लगाए थे बड़े आरोप
गुजरात चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को भारी जीत की ओर बढ़ रही है। ऐसे में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने EVM में भारी गड़बड़ी होने की बात कही है। उनके मुताबिक अगर EVM में गड़बड़ी नहीं होती बीजेपी बड़े अंतर से हार रही थी।