हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 18 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। फिलहाल यहां कांग्रेस सत्ता में काबिज है। 2012 विधासभा चुनावों में कांग्रेस को 36 सीटें मिलेंगी वहीं बीजेपी के हिस्से 26 सीटें आएंगी। 2017 विधासभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि यहां प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री बनेंगे या वीरभद्र सिंह? चुनावी नतीजों की सभी बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए #lokmatnewshindi के साथ।
राज्य की 68 सीटों के लिए एक ही चरण में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इसबार यहां 74.61 प्रतिशत मतदान हुआ। हिमाचल प्रदेश की अर्की, पालमपुर, शिमला ग्रामीण और सुजानपुर पर विशेष नजर रहेगी क्योंकि यहां दिग्गज नेताओं की साख दांव है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी ने 300 से ज्यादा रैलियां और जनसभाएं कीं। इस मामले में बीजेपी कांग्रेस से आगे रही। कांग्रेस ने 110 तो बीजेपी ने 197 चुनावी जनसभाएं कीं। इस चुनाव में मोदी ने सात तो राहुल गांधी ने तीन रैलियां कीं।
लाइव रिजल्ट्स और न्यूज अपडेट्सः-
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल प्रदेश में लहराया कमल, विकास की हुई भव्य जीत।
- चुरह विधासभा सीट पर बीजेपी के हंस राज जीते- 3:30 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 45 और कांग्रेस 19 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- 3:00 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 46 और कांग्रेस 18 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।
- 2:00 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 43 और कांग्रेस 21 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल करीब 2 हजार वोटों से पीछे - 1:45 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 44 और कांग्रेस 20 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- 1:35 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 45 और कांग्रेस 19 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- 1:20 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 45 और कांग्रेस 19 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- 1:00 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 44 और कांग्रेस 20 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- 12:45 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 46 और कांग्रेस 20 सीट और अन्य 2 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- 12:30 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 45 और कांग्रेस 19 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- मुंबई, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - 12:10 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 45 और कांग्रेस 19 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल करीब 2 हजार वोटों से चल रहे हैं पीछे, उनके राजनीतिक चेले राजेंद्र राणा आगे - 11:55 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 45 और कांग्रेस 19 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- 11:40 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 46 और कांग्रेस 18 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- शिमला के बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ता मनाया जश्न - 11:30 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 46 और कांग्रेस 18 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- पवन कुमार काजल (कांग्रेस) से आगे- 11:20 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 45 और कांग्रेस 19 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- 11:10 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 44 और कांग्रेस 20 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- 11:00 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 43 और कांग्रेस 21 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस को कहा, 'गुड लक', राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस हमेशा देगी साथ
- संसद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया विजय का संकेत
- कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह आगे। - 10:50 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 43 और कांग्रेस 22 सीट और अन्य 3 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- 10:40 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 41 और कांग्रेस 22 सीट और अन्य 5 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- शिमला सीट पर सुरेश भारद्वाज(बीजेपी) आगे, मंडी से अनिल शर्मा (बीजेपी) आगे।-10:30 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 41 और कांग्रेस 22 सीट और अन्य 5 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।
-10:20 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 40 और कांग्रेस 23 सीट और अन्य 5 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- सुजानपुर सीट से बीजेपी के प्रेम कुमार धूमल 1709 वोटों से पीछे, राजेंद्र राणा आगे -10:10 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 39 और कांग्रेस 23 सीट और अन्य 6 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।-प्रेम कुमार धूमल कांग्रेस के राजेंद्र राणा से पिछड़ रहे हैं। -10:05 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 41और कांग्रेस 21 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।-हिमाचल प्रदेश के अर्की विधानसभा सीट से वीरेंद्र सिंह 1162 वोट से आगे। -10:00 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 39 और कांग्रेस 25 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।-9:55 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 39 और कांग्रेस 25 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।-9:50 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 43 और कांग्रेस 21 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। -9:45 बजे तक 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 41 और कांग्रेस 23 सीट और अन्य 4 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। -9:40 बजे तक 64 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 39 और कांग्रेस 22 सीट और अन्य 3 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- 9:35 बजे तक 62 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 38 और कांग्रेस 21 सीट और अन्य 3 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- 9:30 बजे तक 55 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 34 और कांग्रेस 19 सीट और अन्य 3 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।
- 9:25 बजे तक 50 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 29 और कांग्रेस 20 सीट और अन्य 3 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- 9:20 बजे तक 46 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 24 और कांग्रेस 19 सीट और अन्य 3 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।- 9:10 बजे तक 33 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 18 और कांग्रेस 13 सीट और अन्य 2 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।-9:00 बजे तक 23 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 15 और कांग्रेस 7 सीट और अन्य 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।
- 8:50 बजे तक बीजेपी को 13 और कांग्रेस को 3 और अन्य 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। - 8:40 बजे तक 12 सीटों के रुझान सामने चुके हैं। बीजेपी 7 और कांग्रेस 2 सीट और अन्य 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। - 8.30 बजे तक 4 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 3 और कांग्रेस 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।