गुजरात परिणाम: जीत पर PM मोदी ने दी बधाई, 98 सीटों पर BJP व 81 पर कांग्रेस आगे

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 18, 2017 07:34 AM2017-12-18T07:34:21+5:302017-12-18T16:29:35+5:30

गुजरात में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में BJP एक बार फिर से बाजी मारती नजर आ रही है।

Gujrat assembly election live result and news update in hindi | गुजरात परिणाम: जीत पर PM मोदी ने दी बधाई, 98 सीटों पर BJP व 81 पर कांग्रेस आगे

गुजरात परिणाम: जीत पर PM मोदी ने दी बधाई, 98 सीटों पर BJP व 81 पर कांग्रेस आगे

गुजरात विधानसभा के लिए मतों की गणना शुरू हो गई है। मतगणना में बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे को टक्कर दे दी है। शुरूआती रुझान बीजेपी के पक्ष में आए लेकिन उसके बाद कांग्रेस ने बढ़त बनाई। दोनों की पार्टी एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही हैं। ऐसे में देखना होगा किसके सिर सजेगा ताज, कौन होगा चित देखिए चुनावों के लाइव रिजल्ट।

Gujrat Verdict Live


-4.15 तक बीजेपी को 99 सीटों पर, कांग्रेस 80 और अन्य को 3 सीट पर मिली बढ़त
-अमित शाह  के बोल, मैं गुजरात और हिमाचल की जनता का अभिनंदन करता हूं 
-अमित शाह ने कहा है गुजरात और हिमाचल में भाजपा की जीत पीएम मोदी के विकासवाद की जीत है
-पीएम मोदी ने किया ट्वीट, 'जीता विकास, जीता गुजरात।
-गुजरात और हिमाचल में जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे। स्वागत के लिए उमड़े कार्यकर्ता
-3.00 तक बीजेपी को 99 सीटों पर, कांग्रेस 80 और अन्य को 3 सीट पर मिली बढ़त
-गुजरात चुनाव में 1.8% वोटरों ने NOTA का इस्तेमाल किया
-हार्दिक पटेल ने कहा गुजरात की जनता को अभी और अधिक जागरूक होने की जरूरत है
-गुजरात: डभोई सीट से कांग्रेस के सिद्धार्थ पटेल हारे।
-3.00 तक बीजेपी को 99 सीटों पर, कांग्रेस 80 और अन्य को 3 सीट पर मिली बढ़त
-EC के मुताबिक, गुजरात में छोटू वसावा की पार्टी ने अब तक 1 सीट जीती, 1 पर बढ़त
-2.45 तक बीजेपी को 98 सीटों पर, कांग्रेस 81 और अन्य को 3 सीट पर मिली बढ़त
वाव सीट से बीजेपी के शंकर भाई चौधरी 7,890 वोटों से पीछे चल रहे ह 
-मणिनगर सीट से बीजेपी 66,000 के करीब वोटों से जीती। पीएम मोदी गुजरात के सीएम रहने के दौरान इस सीट से लड़ते थे।
-कांग्रेस नेता गयासुद्दीन हबीबुद्दीन शेख ने दरियापुर सीट से भाजपा प्रत्याशी भरत बारोट को 6,187 वोटों से हराया
-2.00 तक बीजेपी को 102 सीटों पर, कांग्रेस 78 और अन्य को 2 सीट पर मिली बढ़त
-सावली सीट पर जीती बीजेपी, MLA केतन ईनामदार ने 41 हजार से ज्यादा वोटों से हासिल की जीत
-1.45 तक बीजेपी को 105 सीटों पर, कांग्रेस 74 और अन्य को 3 सीट पर मिली बढ़त
-अहमदाबाद शहर में दरियापुर सीट से कांग्रेस के गयासुद्दीन शेख ने बीजेपी के भरत बरोट को हराया
-दभोई से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ पटेल चुनाव हारे, बीजेपी के शैलेश मेहता जीते
-1.30 तक बीजेपी को 101 सीटों पर, कांग्रेस 78 और अन्य को 3 सीट पर मिली बढ़त
-दुढत सीट से कांग्रेस के स्वर्णकुंडला प्रताप जीते
-गुजरात के कृषि मंत्री चिमन सापरीया चुनाव हारे 
-अमरेली से कांग्रेस के परेश धनानी जीते
-कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर चुनाव जीते
-1.15 तक बीजेपी को 102 सीटों पर, कांग्रेस 76 और अन्य को 4 सीट पर मिली बढ़त
-दभोई सीट से बीजेपी के शैलेश मेहता 2200 वोटों से जीते
-वाव सीट से बीजेपी के शंकर चौधरी हारे
-1.00 तक बीजेपी को 105 सीटों पर, कांग्रेस 74 और अन्य को 3 सीट पर मिली बढ़त
-मांडवी सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार 50 हजार वोटों से आगे, 1 राउंड की गिनती बाकी
-12.40 तक बीजेपी को 107 सीटों पर, कांग्रेस 73 और अन्य को 2 सीट पर मिली बढ़त
-कापडवंज सीट से कांग्रेस के कालू दाभी जीते
-साबरमती सीट से बीजेपी के अरविंद पटेल जीते
-सोजित्रा सीट से कांग्रेस की पूनम परमार चुनाव जीती
-जीत पर बीजेपी के तेजिंदर बग्गा ने मशरूम केक से कराया लोगों का मुंह मीठ
-बीजेपी के धर्मेंद्र सिंह जडेजा जामनगर सीट से चुनाव जीते ,बीजेपी के देवा मालम केशोद सीट से जीते
-नाडियाड विधानसभा सीट से बीजेपी के पंकज देसाई चुनाव जीते
-बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतु वाधानी चुनाव जीते 
-कांग्रेस के ललित कगथारा टंकारा सीट से चुनाव जीते
-मेहसाणा से नितिन पटेल 2200 वोटों से जीती हासिल की
-बनासकांठा की दीसा सीट से बीजेपी के शशिकांत पांड्या जीते
-12.10 तक बीजेपी को 108 सीटों पर, कांग्रेस 72 और अन्य को 2 सीट पर मिली बढ़त
-12.00 तक बीजेपी को 106 सीटों पर, कांग्रेस 74 और अन्य को 2 सीट पर मिली बढ़त
-घाटलोडिया सीट से बीजेपी के भूपेंद्र पटेल चुनाव की जीत
-तलजा से कांग्रेस के कनुभाई बरिया 1700 वोटों से जीते
-बीजेपी की सीमा मोहिल ने जीती अकोटा सीट
-दलित नेता जिग्नेश मेवाणी चुनाव जीते
-अंकलाव सीट से कांग्रेस के अमित चावडा चुनाव जीते
-मणिनगर सीट से बीजेपी के सुरेश पटेल चुनाव जीते
-योगी आदित्यननाथ ने कहा यूपी में 2 युवा हारे, गुजरात में 4 युवा हारे
-सूरत की करंज सीट से बीजेपी की जीत
-सूरत की मजुरा सीट से बीजेपी के हर्ष सांघवी की जीत
-असारवा से बीजेपी के प्रदीप परमार जीते 
-बीजेपी के बाबूभाई बोखिरिया ने अर्जुन मोढवाडिया को हराते हुए पोरबंदर सीट पर जीत हासिल की
-बीजेपी की एक और जीत, दक्षिण राजकोट सीट से गोविंद पटेल जीते
-कांग्रेस ने थासरा सीट जीती, कांति परमार ने अमूल डेयरी के चेयरमैन को हराया 
-किरीट सोमैया ने कहा- जनता ने राहुल गांधी को कड़ा जवाब दिया है
-CM विजय रूपाणी 25 हजार वोटों से जीते,  इन्होंने कांग्रेस के राजगुरू को हराया
-11.20 तक बीजेपी को 103 सीटों पर, कांग्रेस 77 और अन्य को 2 सीट पर मिली बढ़त
- गुजरात में कांग्रेस को झालोड सीट के साथ मिली पहली जीत
-दिल्ली बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जश्न
-11.10 तक बीजेपी को 104 सीटों पर, कांग्रेस 76 और अन्य को 2 सीट पर मिली बढ़त
-सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- दोनों राज्यों में हमारी सरकार बन रही है
-डिप्टी सीएम नितिन पटेल मेहसाणा में 100 वोटों से आगे
-राजकोट पश्चिम सीट पर विजय रूपाणी 18 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
-राधनपुर सीट पर कांग्रेस के अल्पेश ठाकोर 4539 वोट से आगे
-11.00 तक बीजेपी को 106 सीटों पर, कांग्रेस 75 और अन्य को 1 सीट पर मिली बढ़त
-10.50 तक बीजेपी को 109 सीटों पर, कांग्रेस 72 और अन्य को 1 सीट पर मिली बढ़त
-संसद में प्रवेश के वक्त नरेंद्र मोदी ने विक्ट्री साइन दिखाया 
-राजनाथ सिंह ने कहा है स्पष्ट बहुमत है, पार्टी दोनों राज्यों में सरकार बना रही है
-अहमदाबाद के एलिस ब्रिज में बीजेपी के राकेश शाह 92448 हजार वोट से जीते
-सीएम विजय रूपाणी राजकोट पश्चिम से आगे चल रहे हैं लेकिन डिप्टी सीएम नितिन पटेल मेहसाणा सीट से पीछे चल रहे हैं
-अहमदाबाद में 17 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस 4पर आगे
-10.30 तक बीजेपी को 107 सीटों पर, कांग्रेस 74 और अन्य को 2 सीट पर मिली बढ़त
-10.20 बजे तक कांग्रेस 73 सीटों पर व बीजेपी ने 106 व अन्य 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है
-डी. राजा ने कहा- परिणाम चाहे जो हो, गुजरात में बीजेपी को चुनौती मिली है
-सूरत के माडवी सीट से कांग्रेस आगे , 6 पर बीजेपी आगे
-गुलाम नबी आजाद ने कहा- पूरा विश्वास है कि गुजरात में कांग्रेस सरकार बनाएगी
-10.10 तक बीजेपी को 107 सीटों पर, कांग्रेस 73 और अन्य को 2 सीट पर मिली बढ़त
-मेहसाणा से डिप्टी सीएम नितिन पटेल लगातार पीछे 
-सीएम विजय रुपाणी 6 हजार वोट से और डिप्टी सीएम नितिन पटेल 3 हजार वोट से पीछे
-बीजेपी के गढ़ अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा में कांग्रेस 4-4 सीट पर आगे
- चार राउंड की मतगणना के बाद कामरेज सीट पर बीजेपी आगे 
-10.00 बजे तक कांग्रेस 75 सीटों पर व बीजेपी ने 106 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है
-तीसरे राउंड तक विजय रूपाणी 76,00 वोटों से फिलहाल आगे चल रहे हैं
-9.50 तक बीजेपी को 99, कांग्रेस 81 और अन्य को 1 सीट पर मिली बढ़त
-9.40 तक बीजेपी को 99, कांग्रेस 81 और अन्य को 1 सीट पर मिली बढ़त
-9.30  तक बीजेपी 94 सीटों पर, कांग्रेस 83 पर और अन्य का 1 सीट पर रूझान सामने आया है
-9.20 तक कांग्रेस 81 , बीजेपी 91 व अन्य 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है
-9.10 तक बीजेपी को 87, कांग्रेस 78 और अन्य को 1 सीट पर आगे
-9.00 बजे तक बीजेपी को 70, कांग्रेस 72 और अन्य को 1 सीट पर मिली बढ़त 
-
8.55  बजे तक बीजेपी 72 ,कांग्रेस 53 और अन्य को 1 पर मिली बढ़त
-8.50 तक बीजेपी को 74, कांग्रेस48 और अन्य को 1 सीट पर मिली बढ़त
-8.45 तक बीजेपी 71 पर और कांग्रेस 35 सीटों पर व 1 पर अन्य आगे
8.40 बजे तक बीजेपी 62 सीटों पर व कांग्रेस ने 30 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है
-8.35 तक गुजरात के रूझानों में बीजेपी 58 और कांग्रेस 20 पर आगे
-गुजरात चुनाव के रूझान शुरू  हो गए हैं, जिसमें शुरूआती दौर में  बीजेपी 55  और कांग्रेस 16 पर आगे है।

 

Web Title: Gujrat assembly election live result and news update in hindi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे