हेमंत सोरेन को भरोसा, झारखंड जल्द हो जाएगा कोरोना वायरस से मुक्त, ट्वीट कर कही ये बात

By भाषा | Published: April 30, 2020 01:14 PM2020-04-30T13:14:00+5:302020-04-30T13:14:00+5:30

हेमंत सोरेन कहा है कि उन्हें भरोसा है कि झारखंड कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो जाएगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले दो दिन में केवल 2-2 कोरोना केस आए हैं।

Hemant Soren says With support of people Jharkhand will soon become a coronavirus free state | हेमंत सोरेन को भरोसा, झारखंड जल्द हो जाएगा कोरोना वायरस से मुक्त, ट्वीट कर कही ये बात

'झारखंड जल्द हो जाएगा कोरोना वायरस से मुक्त' (फाइल फोटो)

Highlightsहेमंत सोरेन का ट्वीट- झारखंड बहुत जल्द कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो जायेगासोरेन ने कहा कि राज्य में टेस्टिंग की संख्या बढ़ी है और गांव में भी स्क्रीनिंग हो रही है

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में विगत दो दिन में मात्र दो-दो कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जो बहुत राहत की बात है और इससे हमारा विश्वास दृढ़ हुआ है कि राज्य बहुत जल्द कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो जायेगा।

मुख्यमंत्री सोरेन ने ट्वीट कर कहा, 'हम सभी के लिए यह राहत की बात है कि दो दिनों से सिर्फ 2-2 कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं।' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक ओर जांच की संख्या में इजाफा किया है, वहीं दूसरी ओर सखी मंडल की बहनों, पंचायती राज संस्थाओं एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से सरकार गांव-गांव पहुंच कर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उक्त अभियान के तहत हम लॉकडाउन खुलने से पूर्व झारखंड के सभी गांवों तक पहुँचेंगे। उन्होंने कहा, 'देश के हर हिस्से से प्रत्येक झारखंड वासी को वापस लाकर उन्हें पूरी तरह पृथक-वास में रखने के बाद ही सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होगी। आगे चुनौतियां हैं, लेकिन झारखंड वासियों ने जिस तरह सरकार के प्रति अपना समर्थन दिखाया है, वह सराहनीय है। इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही भरोसा दिलाता हूं कि आपके समर्थन से झारखंड जल्द कोरोना वायरस मुक्त राज्य बनेगा।' 

Web Title: Hemant Soren says With support of people Jharkhand will soon become a coronavirus free state

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे