लाइव न्यूज़ :

हरियाणाः खट्टर सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस ने लगाया दम, लेकिन चाबी दुष्यंत चौटाला के पास

By शीलेष शर्मा | Updated: March 9, 2021 20:14 IST

हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं और वर्तमान में 88 सदस्य हैं। उनमें से भाजपा के 40, जजपा के 10 और सात निर्दलियों में से पांच सरकार को समर्थन दे रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस हरियाणा विधानसभा में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के विरुद्ध बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।हरियाणा में सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा, जजपा और कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है।10 मार्च को सुबह 10 बजे सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

नई दिल्लीः किसानों के लिए बने तीनों क़ानूनों को लेकर कांग्रेस ने हरियाणा में भाजपा के नेतृत्व वाली खट्टर सरकार को अविश्वास प्रस्ताव के ज़रिये सदन के अंदर मतदान के दौरान गिराने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन कांग्रेस के पास अभी तक संख्या बल की जुगाड़ नहीं हो सकी है।

नतीजा सारा दामोदर खट्टर सरकार में शामिल दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के फ़ैसले पर निर्भर करेगा कि वह आंदोलनकारी किसानों के कितने दवाब में आती है। 90 सीटों वाली विधानसभा में खट्टर सरकार को 55 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। जिसमें भाजपा 30, जेजेपी के 10 और निर्दलीय 5 शामिल हैं।

जबकि कांग्रेस और विपक्ष के पास 35 विधायकों का समर्थन हैं। कांग्रेस के एक विधायक को पहले उसकी सदस्यता समाप्त कर सदन की संख्या से बाहर किया जा चुका है। वहीं भाजपा को समर्थन दे रहे एक विधायक ने किसानों के समर्थन में अपनी सदस्यता से  इस्तीफ़ा दे दिया है।

सूत्र बताते हैं कि समूची कांग्रेस किसानों से जेजेपी पर दवाब बना रही हैं कि मतदान से पहले ही वह खट्टर सरकार से समर्थन वापस ले ले अथवा सदन में सरकार के ख़िलाफ़ मतदान करे। किसानों ने भाजपा और जेजेपी विधायकों पर दवाब बनाने के लिये राज्य भर में उनका घिराव शुरू कर दिया है।

लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी विधायक चंडीगढ़ पहुँच चुके हैं जो भाजपा के संरक्षण में हैं। कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला निर्दलीय और जेजेपी विधायकों से संपर्क साध रहे हैं ,परन्तु कोई बड़ी सफ़लता मिलती नज़र नहीं आ रही है।

जेजेपी को दवाब में लेने के लिये सुरजेवाला ने ट्वीट किया " खुद को किसान हितों की पैरोकार बताने वाली दुष्यंत चौटाला की पार्टी ज़जपा को वास्तव में सिर्फ़ कुर्सी प्यारी है। पार्टी ने व्हिप जारी करके कल ‘अविश्वास प्रस्ताव’ का विरोध करने का फ़रमान जारी कर दिया है। वोट लिया और विश्वासघात किया, और सत्ता के लिए किसान हित बेच दिया।"

इस ट्वीट का निशाना उन विधायकों पर है जो किसानों के समर्थन में हैं और जेजेपी नेतृत्व से नाराज़ हैं। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि खट्टर सरकार को कल बचाने के लिये भाजपा ,सीबीआई ,ईडी ,इन्कम टैक्स जैसी संस्थाओं का डर जेजेपी को दिखा सकती है ,क्योंकि दुष्यंत के पिता ओम प्रकाश चौटाला जेल में हैं और उन्ही को बचाने के लिये दुष्यंत खट्टर सरकार को समर्थन देने पर राज़ी हुये थे। 

टॅग्स :जननायक जनता पार्टीमनोहर लाल खट्टरहरियाणाकांग्रेसदुष्यंत चौटालाकिसान आंदोलनभारतीय जनता पार्टीभूपेंद्र सिंह हुड्डा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा