लाइव न्यूज़ :

हरियाणा ग्राम पंचायत चुनावः फरवरी में इलेक्शन, करीब सात हजार गांवों में होंगे मतदान, जानिए सबकुछ

By बलवंत तक्षक | Updated: January 18, 2021 18:25 IST

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के बैलेट पेपर की प्रिंटिंग के लिए टेंडर जारी कर दिया है.टेंडर नोटिस के अनुसार बैलेट पेपर की प्रिंटिंग निकट भविष्य में आयोजित होने वाले सामान्य पंचायत चुनाव के लिए जरूरी है.

Open in App
ठळक मुद्देकरीब 200 नई पंचायतें भी बनेंगी. इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पंचायत चुनाव कराने के संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखा जा चुका है. संशोधन को लेकर उठ रहे विवाद के बावजूद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि पंचायत चुनाव समय पर होंगे.

चंडीगढ़ः हरियाणा के करीब सात हजार गांवों में जल्दी ही पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे. इस सिलसिले में राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.

23 फरवरी को पंचायती राज प्रतिनिधियों का पांच साल का कार्यकाल पूरा होने जा रही है. इससे पहले ही फरवरी में पंचायतों के चुनाव कराए जाने हैं. इस बार करीब 200 नई पंचायतें भी बनेंगी. इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पंचायत चुनाव कराने के संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखा जा चुका है. पंचायती राज अधिनियम में संशोधन को लेकर उठ रहे विवाद के बावजूद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि पंचायत चुनाव समय पर होंगे.

इस बीच अपने चुनाव निशान पर नगर निगम चुनाव लड़ चुका भाजपा-जजपा गठबंधन अब जिला परिषदों के चेयरमैन का चुनाव भी पार्टी के चुनाव निशान पर लड़ने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, इस बारे में अंतिम फैसला चुनावों की घोषणा होने के बाद किया जाएगा.

कांग्रेस ने उठाए सवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण सिंह दलाल ने फरवरी में पंचायत चुनाव होने पर संशय जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि पंचायती राज संशोधन अधिनियम में महिलओं के चुनाव लड़ने के अधिकार सीमित कर दिए गए हैं. इसके विरोध में महिला संगठन हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रही हैं.

पंजाब में होंगे 14 फरवरी को नगर निगम तथा निगम परिषद एवं नगर पंचायत के चुनाव

पंजाब में आठ नगर निगमों, 109 निगम परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव 14 फरवरी को कराये जाएंगे. राज्य चुनाव कार्यालय ने यह जानकारी दी. पंजाब के राज्य निर्वाचन आयुक्त जगपाल सिंह संधू ने बताया कि मतगणना 17 फरवरी को होगी.

संधू ने यहां जारी एक बयान में कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता नगर निगमों एवं परिषदों के क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव में आ गयी है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक आदर्श आचार संहिता प्रभाव में रहेगी.

नामांकन की प्रक्रिया 30 जनवरी को शुरू होगी और उसकी आखिरी तारीख तीन फरवरी है. नामांकन पत्रों की जांच चार फरवरी को होगी और पांच फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकते हैं. चुनाव प्रचार अभियान 12 फरवरी को शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा. संधू ने बताया कि आठ नगर निगमों के लिए 400 सदस्य और 109 निगम परिषदों/ नगर पंचायतों के लिए 1902 सदस्यों का चुनाव होगा.

टॅग्स :हरियाणाजननायक जनता पार्टीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसदुष्यंत चौटालाभूपेंद्र सिंहमनोहर लाल खट्टरपंजाब
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा